Title 1

Fill in some text

Fill in some text

यूपी सरकार ने आईएएस अभिषेक सिंह का इस्तीफा भेजा केंद्र को भेजा, हीरोपंती में गई थी नौकरी

Title 1

Fill in some text

गुजरात में अभिषेक सिंह ने कार के आगे सेलिब्रिटी अंदाज में फोटो शूट कराया, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर निर्वाचन आयोग ने 18 नवंबर 2022 को प्रेक्षक ड्यूटी से हटाया था.

Fill in some text

गुजरात में अभिषेक सिंह ने कार के आगे सेलिब्रिटी अंदाज में फोटो शूट कराने पर निर्वाचन आयोग ने 18 नवंबर 2022 को प्रेक्षक ड्यूटी से हटाया था.

आईएएस अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी आईएएस अधिकारी हैं. वे वर्तमान में बांदा जिले में डीएम हैं.

अभिषेक सिंह को अभिनय का भी शौक है और वे वेब सिरीज के साथ ही छोटी-मोटी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Fill in some text

IAS अभिषेक को सिंगर जुबिन नौटियाल की आवाज में रिलीज हुए गाने ‘तुझे भूलना तो चाहा…’ में देखा गया.

Fill in some text

एक्टिंग के शौकीन अभिषेक सिंह ‘दिल तोड़ के’ सॉन्ग से रातों-रात सुर्खियों में आ गए थे.

Fill in some text

यूपी सरकार ने चर्चित आईएएस अभिषेक सिंह का इस्तीफा स्वीकार करके केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) भेज दिया है.

Fill in some text

वर्ष 2011 बैच के आईएएस अभिषेक सिंह फरवरी 2023 से निलंबित चल रहे हैं. पिछले महीने उन्होंने प्रदेश के नियुक्ति विभाग को इस्तीफा भेजा था.

Fill in some text

जौनपुर गणपति उत्सव में अभिषेक सिंह ने भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह और रैपर हनी सिंह के साथ भी ठुमके लगाते नजर आए थे.

Fill in some text

आईएएस अभिषेक वर्ष 2020 में प्रतिनियुक्ति से यूपी लोटे. तब उन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रेक्षक बनाकर भेजा गया था.

Title 1