आगरा.
‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता’ अर्थात जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं. नारी शक्ति का अवतार है. नारी धैर्य का भंडार है. नारी के बिना यह जग अधूरा है. जीवन का आधार ही नारी है. आज की नारी निर्बल नहीं, अब सबला है. यह बातें बांके बिहारी वेलफेयर एजुकेशनल सोसायटी के ‘नारी रत्न सम्मान’ समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशुरानी ने कही. उन्होंने आगरा में अलग-अलग क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाली 40 महिलाओं का ‘नारी रत्न’ से सम्मानित किया. ‘नारी रत्न सम्मान’ समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आशुरानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि, आज अंतरिक्ष से लेकर राजनीति के फलक पर महिलाएं चमक रही हैं. सभी क्षेत्रों में अपनी काबिलियत से महिलाएं साबित कर रही हैं कि, आज की नारी में कुछ कर गुजरने की अभूतपूर्व क्षमता है. हर कठिनाई से पार पाने में सक्षम महिलाएं आज आत्मनिर्भर हैं और हर क्षेत्र में तरक्की कर रही हैं.

बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्री बांके बिहारी वेलफेयर एजुकेशनल सोसायटी की ओर से मंगलवार को सेठ पदम संस्थान में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा, समाजसेवा एवं राष्ट्रनिर्माण में अतुलनीय योगदान देने वाली 40 महिलाओं को ‘नारी रत्न’ सम्मान से नवाजा गया. ‘नारी रत्न’ सम्मान की शुरुआत कुलपति प्रो.आशुरानी, कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी महाराज, श्री बांकेबिहारी एजुकेशनल सोसायटी की संरक्षक सुषुमलता सारास्वत और श्री बांकेबिहारी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन शर्मा ने सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
हर क्षेत्र में आज महिलाएं
इस अवसर पर डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.आशुरानी ने कहा कि, महिलाओं ने देश की तरक्की के लिए प्रत्येक क्षेत्र में योगदान दिया है. चाहे वह खेल का मैदान हो. कला का क्षेत्र हो या फिर शिक्षा का क्षेत्र. हमारे देश में महिलाएं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक बनी हैं. जनता ने नारी के लीडरशिप रोल को स्वीकार भी किया है. जब-जब महिलाओं को बराबर अवसर मिले हैं. तब-तब उन्होंने खुद को साबित किया है. महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को साबित किया है.

इन्हें मिला ‘नारी रत्न’ सम्मान
यूथ आईकॉन: कुमारी दिव्या सिंह, इशिका बंसल, इशिका गुप्ता, समीक्षा गौतम, राष्ट्रीय खिलाड़ी चांदनी कुमारी, क्रिकेटर मनी शर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी कबड्डी गुंजन दीक्षित, समाजसेवी सुप्रिया जैन, ताइकवांडो खिलाड़ी सुष्मिता सिंह,राष्ट्रीय खिलाड़ी बास्केटबॉल अंजली गौतम, राष्ट्रीय खिलाड़ी कराटे ललिता बसु,राष्ट्रीय खिलाड़ी रूबी शाक्य, प्रीति शर्मा, अंकिता जोशी।

व्यवसाय व उद्यमी: चेतना चौहान और दिव्या मलिक।
चिकित्सा का क्षेत्र: डॉ अलका बिंदल स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, सुशीला शर्मा ब्लड बैंक मथुरा।
समाज सेवा: ज्योति चतुर्वेदी, श्वेता चंदेल,पूजा सक्सेना प्रोग्रामिंग हेड पीआरओ आगरा विश्वविद्यालय।
महिला आईकॉन: अन्तर राष्ष्ट्रीय खिलाडी रीना सिंह, डॉ रंजना गुप्ता (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) एंटी रोमियो स्कॉर्ट प्रभारी।
धार्मिक क्षेत्र: महंत अर्चना शर्मा प्राचीन रावली महादेव मंदिर।
पर्यावरण: डॉ सुमिता डोडिया और पविता सिंह।
कानून का क्षेत्र: रुबीना अंजुम शर्मा एडवोकेट सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली, रंजना सचान निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस।
शिक्षा का क्षेत्र: जया शर्मा शिक्षामित्र लेखिका, रीनू वर्मा,ज्योति माहेश्वरी।
संस्कृति एवं कला: भावना जादौन, डॉ रुपाली खन्ना कैलीग्राफी आर्टिस्ट, डॉ प्रतिभा केशव तलेगांवकर, डॉ वंदना यादव, फैशन के क्षेत्र में स्वाति सिंह मेकअप आर्टिस्ट,माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र स्वामी प्यारी,अंजलि सोलंकी।
योग का क्षेत्र: किरन सिंह।