देहरादून (उत्तराखंड): केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बीते गुरुवार उत्तराखंड में 182 करोड़ रुपये लागत की चार स्वास्थ्य योजनाओं का शिलान्यास किया. जिससे उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में 650 बेड बढ़ जायेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने चारधाम यात्रा में उत्तराखंड को उसकी उम्मीद से बढ़कर सहायता देने का आश्वासन दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि, केंद्र सरकार विकास योजनाओं पर राजनीति नहीं करती है. राज्यों के स्तर से जो भी बेहतर प्रस्ताव लाए जाते हैं. जो, धरातल पर बेहतर काम करते हैं, उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है.
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को चमोली के जोशीमठ से स्वास्थ्य योजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया. जिसका दून में सीएम आवास स्थित प्रमुख सेवक सदन सभागार में कार्यक्रम हुआ. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि, टीबी मुक्त भारत अभियान में उत्तराखंड प्रदेश सरकार बेहतर दिशा में काम कर रही है. जिससे देश में उत्तराखंड पहला टीबी मुक्त राज्य बन सकता है. उत्तराखंड ऐसा कर पीएम नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर तोहफा दे सकता है.
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि, जो राज्य अच्छा काम करता है, केंद्र सरकार के लक्ष्यों को तेजी से पूरा करता है. उनके लिए बजट की कोई कमी नहीं होती है. देश में हेल्थ सेक्टर मजबूत हो रहा है. अमृतकाल में विकसित भारत बनाने का काम हो रहा है. एमबीबीएस, पीजी सीट, मेडिकल कॉलेज और एम्स बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड में 64 हजार करोड़ रुपये पांच साल में सभी जिलों में खर्च होंगे. स्वास्थ्य हमारे लिए व्यापार नहीं, बल्कि सेवा है। कोरोनाकाल में भारत ने 150 देशों को सस्ती दवाएं-वैक्सीन उपलब्ध कराई है. कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, कृषि मंत्री गणेश जोशी, सांसद रानी राज लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, मेयर सुनील उनियाल, विधायक विनोद चमोली, खजान दास, सरिता आर्य, प्रदीप बत्रा मौजूद रहे.