पित्ताशय व अपेन्डिक्स का ऑपरेशन करने की फीस हजारों रुपए है. ताजनगरी में पित्ताशय या अपेन्डिक्स के ऑपरेशन की फीस आपको चौंका देगी. एक ऑपरेशन की फीस सिर्फ एक यूनिट रक्त है. जी हां. यह अजब गजब जरुर लगे. मगर, ताजनगरी में पित्ताशय व अपेन्डिक्स के 146 ऑपरेशन की फीस 146 यूनिट रक्तदान रही.
ताजनगरी में लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल व डॉ. दिव्या प्रकाश मैमोरियल फाउन्डेशन की ओर से यह सेवा भाव किया गया है. जिसके तहत 27 फरवरी से 9 मार्च तक डॉ. दिव्या प्रकाश की स्मृति में शांति वेद हॉस्पीटल में पित्ताशय व अपेन्डिक्स का नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर लगाया गया. शिविर में एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ आगरा के विशेषज्ञों ने ऑपरेशन किए. शिविर में हर दिन 12-15 ऑपरेशन किए गए. रविवार को शिविर के समापन समारोह में मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.
लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल बताते हैं कि, सोमवार से मरीज और उनके परिजन अगले वर्ष के नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन कराने को संपर्क कर सकते हैं. शिविर में ऑपरेशन डॉ. अजय प्रकाश, डॉ. श्वेतांक प्रकाश, डॉ. ब्लॉसम प्रकाश, डॉ. शिवांक, डॉ. संजय, डॉ. समीर गुप्ता, डॉ. दीप्तिमाला अग्रवाल, डॉ. मिहिर गुप्ता, डॉ. अनुराग यादव, डॉ. अनूप दीक्षित की टीम करती है.
फीस में सिर्फ एक यूनिट रक्त
डॉ. श्वेतांक प्रकाश ने बताया कि, सन 1997में पहला ऑपरेशन शिविर लगाया गया था. यह 26वां निशुल्क ऑपरेशन शिविर था. अब तक लगभग ढाई हजार से अधिक निशुल्क ऑपरेशन हुए हैं. शिविर में ऑपरेशन कराने आने वाले हर मरीज से ऑपरेशन फीस के रूप में सिर्फ एक यूनिट ब्लड लिया जाता है. यह ब्ल्ड भी दुर्घटना में घायल हुए मरीजों के उपचार में उपयोग किया जाता है.
शिविर समारोह में यह रहे मौजूद
डॉ. अजय प्रकाश बताते हैं कि, हमारी टीम स़ूक्ष्म छिद्र विधा से नि:शुल्क ऑपरेशन करती है. चेयरपर्सन अजय बंसल ने शिविर के लिए निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराईं हैं. कार्यक्रम में अनूप गुप्ता, अनूप गोयल, आरती गोयल, श्याम बिहारी अग्रवाल, इंटरनेशनल डॉयरेक्टर जितेन्द्र चौहान, वीडीजी-1 सुनीता बंसल, कैबिनेट सचिव किशोरी गोयल, सचिव सुशील अग्रवाल कोषाध्यक्ष विवेक कांत गुप्ता, सुनील अग्रवाल सुनील बंसल, विनय बंसल, रवि खंडेलवाल, हेमेन्द्र अग्रवाल, चंदर माहेश्वरी, श्याम मोहन गुप्ता, नंद बंसल, प्रवीण बंसल, प्रमोद खंडेलवाल, विष्णु गोयल, शैलेन्द्र गर्ग, संतोष माहेश्वरी, राजेश खंडेलवाल, सुनील गुप्ता, राकेश गर्ग, राकेश अग्रवाल, निर्मल जसौरिया आदि मौजूद रहे.