होली का हुल्लड़ और हुड़दंग से चेहरे की रंगत खो सकती है. केमिकल से बने रंग और गुलाल से खूबसूरती बिगड़ सकती है. होली खेलने के बाद केमिकल से बने रंग और गुलाल से एलर्जी भी हो सकती है. इसलिए mobycapsule.com ने चेहरे की रंगत बनाए रखने के लिए कई ब्यूटी एक्सपर्टस से बातचीत करके उनके बताए टिप्स पर यह आर्टिकल तैयार किया है. जिसमें घरेलू उपाय से कैसे चेहरे से रंग-गुलाल साफ करें. बालों की चमक कैसे बनाए रखें. नाखून भी होली के बाद आपके चमकें.
बता दें कि, आज लेाग बाजार से खरीदकर सूखे रंग और गुलाल से होली खेलते हैं. यह गुलाल ओर रंग केमिकल से बने हुए हैं. जिनमें से एलर्जी का डर रहता है. त्वचा और स्कैल्प में जलन भी होती है. होली खेलने के बाद रंगों को हटाने के लिए प्राकृतिक क्लींजर का उपयोग करें.
होली के बाद यूं चकेगी अपकी त्वचा
होली खेलने के बाद त्वचा से रंग हटाने और त्वचा की सुंदरता बनाए रखने के लिए यह घरेलू उपाय करें. इसमें आधा कप ठंडा दूध में एक चम्मच तिल, नारियल या सूरजमुखी का तेल मिलाएं. इस तैयार किए गए मिश्रण में रूई डुबकर अपना चेहरा साफ करें. जिससे चेहरे की रंगत वैसी ही बनी रहेगी. तमाम लोगों की स्किन ऑयली होती है. जिनकी ऑयली स्किन है. उन्हें आधा चम्मच नींबू का रस में एक चम्मच खीरे का रस और एक चम्मच ठंडा दूध मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाना चाहिए. इसके बाद 10 मिनट बाद चेहरा गीली रूई से पोंछकर सादा पानी से धो लें.
ब्यूटी एक्सपर्टस के मुताबिक, आधा कप दही, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच शहद के साथ दो बड़े चम्मच जैतून का तेल या तिल का तेल मिलाकर मिश्रण तैयार करें. इसमें थोड़ी सी हल्दी भी डाल लें. चेहरा, गर्दन और बाहों पर पहले यह मिश्रण लगाएं. इसके 15 मिनट बाद फिर पानी से चेहरो, गर्दन या हाथ धो लें.
इस घरेलू उपाय से नाखूनों को करें साफ
ब्यूटी एक्सपर्टस के मुताबिक, पहले नाखूनों को ठंडे पानी से धो लें. फिर एक बड़ा चम्मच बादाम तेल और दो बड़े चम्मच सिरका या नींबू का रस मिलाकर मिश्रण तैयार कराएं. इस तैयार किए मिश्रण में उंगलियों को 10 मिनट भिगोकर रखें. फिर नाखूनों को चमोइस लेदर के टुकड़े से रगड़कर धो लें.
यूं बालों पर से हटाएं होली का रंग
ब्यूटी एक्सपर्टस के मुताबिक, होली खेलने के बाद बालों को ठंडे पानी से धोएं. जिससे बालों पर रंग न जमे. फिर तिल के तेल को गर्म करके उसमें अंडे की सफेदी डालकर स्कैल्प तैयार करें. जिसे बालों पर लगाकर 30 मिनट बाद बालों को धोएं. इसके बाद शैंपू करें और एक मग पानी में एक नींबू का रस और आधा कप गुलाब जल मिलाकर बालों पर लगाकर धो लें. जिससे बालों का रंग छूट जाएगा. इसके साथ ही बालों की चमक पहले जैसी बनी रहेगी.
(Disclaimer: यह आर्टिकल mobycapsule.com ने विशेषज्ञ की राय, बचाव के तरीके / इलाज/ टिप्स पर तैयार किया है. इसलिए इन्हें अपनाने से पहले विशेषज्ञ से एक बार सलाह जरूर लें.)