जयपुर की श्वेता डाहड़ा जब रैंप पर कैटवॉक करती हैं तो नामचीन मॉडल भी उन्हें देखकर हैरान रह जाती हैं. 42 वर्षीय श्वेता डाहड़ा की एक बेटी की मां हैं. उनकी बेटी 19 साल की है. श्वेता ने शादी के 23 साल बाद ब्यूटी क्विन बनकर सभी को चौंकाया है. श्वेता हाल में मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 पेजेंट की प्लेटिनम कैटेगरी में विनर रही हैं. श्वेता की अगली मंजिल दुबई में नवंबर 2022 में होने वाली मिसेज यूनिवर्स 2022 है. जिसमें वह डिफरेंट स्टेट की विनिंग डिवा के साथ कॉम्पीट करेंगी.
बचपन में था डांस, म्यूजिक और सिंगिंग का शौक
श्वेता डाहड़ा बताती हैं कि, बचपन में कल्चरल डांस, म्यूजिक, सिंगिंग, फैशन एक्टिविटी में खूब शामिल होती थी. स्कूल के प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करती थी. मैंने सिंगिंग में नेशनल लेवल पर परफॉर्म किया है. मेरे पिता आर्मी में थे. इसलिए मेरी शादी भी 23 साल पहले आर्मी में कर्नल पति कर्नल रमन डाहड़ा से हुई.पति कर्नल रमन डाहड़ा हैदराबाद में पोस्टेड हैं. श्वेता के दो बच्चे हैं. 19 वर्षीय बेटी ग्रेजुएशन कर रही है तो 15 वर्षीय बेटा 10वीं में है. श्वेता ने सोशल कॉज के लिए पेटा के जयपुर विंग भी ज्वाइन की है. श्वेता का कहना है कि, शादी के बाद भी मुझे हर तरह की एक्टिविटी की छूट मिली. जिससे ही मेरा आज सपना पूरा हुआ है.
ऑनलाइन दिया था ऑडिशन
शादी के बाद मैं आर्मी के फैशन इवेंट्स में पार्टिसिपेट करती थी. जिसमें हंट क्वीन, क्वीन बॉल जैसे कई इवेंट्स में विनर रहीं. सिविल ब्यूटी पेजेंट में पार्टिसिपेट के लिए मैं तैयार नहीं थी. मगर, मेरी बेटी और परिवार ने मुझे ड्रीम्स फॉलो करने के लिए मोटिवेट किया. फिटनेस ट्रेनर और वैलनेस कोच श्वेता डेली मॉर्निंग वॉक और शाम को एक घंटा जिम करके खुद को फिट रखती हैंं. श्वेता बताती हैं कि, सबसे पहले ऑनलाइन ऑडिशन में मुझे सफलता मिली तो जयपुर में कई स्टेट से आई ब्यूटी डीवा से फैमिली सपोर्ट और सेल्फ कॉन्फिडेंस से मुझे जीत मिली है.
22 कंटेस्टेंट पीछे छोड़कर पहना ताज
श्वेता बताती हैं कि, मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 पेजेंट के लिए मुझे चार दिन की ट्रेनिंग दी गई. जिसमें मेडिटेशन, इंटरएक्शन, क्यू एंड ए राउंड, जीके डिस्कशन, कैटवॉक, कोरियोग्राफर और फोटोग्राफी जैसे तमाम सैशन हुए. मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 में हर एक मूवमेंट पर सीक्रेट जज नजर रख रहे थे. हर बात के लिए पॉइंट्स दिए गए. फिनाले 4 राउंड में हुआ. श्वेता बताती हैं कि, ट्रेडिशनल, कॉकटेल, टैलेंट और क्यू एंड ए राउंड में मैंने 22 कंटेस्टेंट पीछे छोड़कर मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 पेजेंट की प्लैटिनम कैटेगरी (35-47 एज ग्रुप) का ताज अपने नाम किया है-