गर्मी में फेशियल स्प्रे एक बेहतरीन ब्यूटी टॉनिक है. जो चेहरे को नई ताजगी और निखार देता है. अगर, आपकी स्किन ऑयली है. तो फेशियल स्प्रे जरूर करें. क्योंकि, फेशियल स्प्रे से खुले रोमछिद्र बंद होते हैं. जिससे स्किन का ऑयल कंट्रोल होता है. जिससे स्किन खूबसूरती होती है. फेमस ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन इस आर्टिकल में घर पर बेहतरीन फेशियल स्प्रे बनाने का आसान तरीके बता रही हैं. जिससे आप अपनी स्किन को चमका सकते हैं.
फेमस ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन का कहना है कि, बहुत ज्यादा फेशियल मिस्ट स्प्रे का इस्तेमाल न करें. यह भी सलाह है कि, घरेलू ब्यूटी रेसिपी एक बार में अधिक ज्यादा मात्रा में बनाकर न रखें.
ग्रीन टी बैग से यूं बनाएं फेशियल स्प्रे
गर्मी में सूरज की तपिश से स्किन झुलसती है. इसलिए फेशियल स्प्रे करें. जिससे त्वचा का खोया निखार लौटेगा. एक ग्रीन टी बैग को एक कप उबले पानी में डालकर 4-5 मिनट के लिए भिगोंए. टी बैग हटा कर पानी ठंडा होने को फ्रिज में रख लें. इसमें विटामिन ई ऑयल मिलाएं. ठंडा होने पर स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रखें. इससे दिन में दो बार चेहरे पर फेशियल स्प्रे करें. फेशियल स्प्रे फ्रिज में जरूर रखें. इसके नियमित इस्तेमाल करने से स्किन चमकने लगती है.
एलोविरा और गुलाब जल से यूं बनाएं फेशियल स्प्रे
आधा चम्मच नीबू का रस, एक खीरा का रस, एक चम्मच एलोवेरा का रस और एक कप गुलाब जल मिलाकर मिश्रण बनाएं. इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रखकर ठंडा करें. इस मिश्रण से फेशियल स्प्रे करने से चेहरे के रोमछिद्र बंद होंगे.
नारियल पानी और खीरा से बनाएं स्किन टोनर
ताजा स्किन टोनर बनाने के लिए एक कप नारियल पानी और एक चम्मच खीरे का रस मिलाएं. इससे एक स्किन टोनर बनेगा. जो स्किन को ठंडक देगा. इसके साथ ही स्किन गोरी होगी. इसका नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर हट जाएंगे.
मुंहासे के लिए यूं बनाए फेशियल स्प्रे
यदि किसी के चेहरे पर मुंहासे हैं. तो इसके लिए भी घर पर फेशियल स्प्रे बनाएं. इसके लिए 100 मिली डिस्टिल्ड वॉटर या मिनरल वॉटर में ट्री ऑयल की 3 से 4 बूंदें मिलाकर मिश्रण बनाएं. इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रखकर ठंडा करें. इससे नियमित फेशियल स्प्रे करने पर चेहरे चमकेगा और मुंहासे भी दूर होंगे.