लगातार मार्च में ही पारा 40 तक पहुंच रहा है. यूपी का सबसे गर्म शहर रविवार को आगरा रहा. आगरा में सूरज की तपिश और गर्म हवाएं सितम ढ़ाने लगी हैं. रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस सप्ताह में पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही 30 मार्च तक लू तक भी चलेगी. जिसका अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि, रविवार सुबह धूप निकलते ही सूरज ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया. सुबह 10 बजे से सूरज की तपिश बढ़ी तो दोपहर एक बजे गर्म हवाओं ने लोगों को छांव तलाशने पर मजबूर कर दिया. ताजनगरी में दिन का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस और रात में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा.
मार्च माह में रविवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. सबसे ज्यादा गर्म फतेहपुरसीकरी रहा. यहां पारा 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. ताजमहल और अन्य पर्यटन स्थल पर पर्यटक दिनभर गर्मी से परेशान हुए. इसके साथ ही राजस्थान की ओर से 16 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवाएं चलीं. उत्तर-पश्चिमी हवा चलने से राजस्थान के गर्म रेगिस्तान की हवाएं आगरा पहुंच रही हैं. जो पारा चढ़ा रही हैं. जबकि, साल 2021 में 27 मार्च को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस था.
यूपी के टॉप 5 गरम जिले
शहर का नाम तापमान
आगरा@ 39.9 डिग्री सेल्सियस
झांसी @39.5 डिग्री सेल्सियस
प्रयागराज@ 39.2 डिग्री सेल्सियस
कानपुर@38.8 डिग्री सेल्सियस
बांदा@ 38.0 डिग्री सेल्सियस