हर दिन आसमान से सूरज आग बरसा रहे हैं. ऐसे में सभी का घर से निकला मुश्किल हो रहा है. धूप, गर्मी और लू से महिला, पुरुष और किशोर अब सन टैन, सन बर्न, डार्क पैच, पिंपल्स, मुंहासे, दाने समेत अन्य स्किन प्रोब्लम्स हो रही हैं. गर्मी और धूप से स्किन पर खुजली, ड्राईनेस, एलर्जी भी हो रही है. क्योंकि, सीधे सूर्य के संपर्क में आने से चेहरा झुलस रहा है. ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं कि, समर में स्किन की खूबसूरती आसान घरेलू उपाय से बचाई जा सकती है.
समर में स्किन केयर टिप्स
ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बताती हैं कि, गर्मी में स्किन की केयर ताजा एलोवेरा जेल से कर सकते हैं. ताजा एलोवेरा जेल लगाने से धूप से झुलसी स्किन पर ठंडक मिलती है. झुलसी त्वचा जल्दी ठीक होती है. क्योंकि, एलोवेरा में मौजूद जिंक से त्वचा का बेहतर उपचार होता है.
ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बताती हैं कि, चिलचिलाती धूप से झुलसी त्वचा पर खीरे की ठंडी स्लाइस रखें. स्किन पर खीरे के रस को कॉटन बॉल की मदद से थपथपाकर लगाए. इसके साथ ही ठंडे खीरा कद्दूकस करके झुलसी स्किन पर लगाने से रेडनेस और सूजन कम होती है.
ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बताती हैं कि, यदि आप धूप में लंबे समय तक रहें हैं तो स्किन का रंग काला पड़ने पर पिसे बादाम को दही में मिलाकर चेहरे पर गोलाई में घुमाकर लगाएं. हर काले धब्बा पर यह लेप लगाकर 15 मिनट बाद चेहरा धो लें. जिससे स्किन की रंगत निखरेगी और स्किन पहले जैसी दिखेगी.
ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बताती हैं कि, सन टैन हटाने के लिए दही या छाछ में एक चुटकी हल्दी मिलाएं. इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर रोजाना लगाएं. इस मिश्रण को 15 मिनट तक लगाए रखें. इसके बाद पानी से चेहरा धो लें. ऐसा नियमित करने पर चेहरा का रंग गोरा हो जाएगा.
ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बताती हैं कि, गुलाब जल एक नेचुरल कूलेंट है. चंदन में थोड़ा गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 से 30 मिनट बाद सादा पानी से चेहरा धो लें. चंदन का पेस्ट लेकर उसे मुंहासे, फुंसियों और रैशेज पर लगाएं. इसके बाद पानी से स्किन साफ करें.