आगरा की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. जिन कपल के घर में किलकारी नहीं गूंज रही है. जो महिलाएं मातृत्व सुख से वंचित हैं. उनके लिए नीलकंठ आईवीएफ, उदयपुर एक मौका लेकर आई है. जिसके चलते अब आगरा में नीलकंठ आईवीएफ की ओर से मातृत्वसुख के लिए निःशुल्क निसंतानता जागरूकता शिविर लगाया जाएगा. यह शिविर निःशुल्क होगा. शिविर में शामिल होने के लिए अपॉइंटमेंट शुरू हो गए हैं. शिविर 16 अप्रैल 2022 यानी शनिवार का है. शिविर सुबह 11 से 3 बजे तक चलेगा. आगरा में नीलकंठ आईवीएफ का शिविर गुरुद्वारा शहीद संत बाबा केहर सिंह जी, बालू गंज में होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 9509936377 और 9024219144 कॉल करें.
Leave a comment