आगरा.
हर माह 24 तारीख को प्रदेशभर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक पर गर्भवतियों को जांच और परामर्श दिया जाता है. मगर, इस बार 24 तारीख का रविवार है. इसलिए इस बार 25 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक आयोजित किए जाएंगे. जहां पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, परामर्श के साथ ही अधिक जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान करके उन्हें बेहतर उपचार की सलाह दी जाती है. सीएम योगी के निर्देश पर सभी जिलों में ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक’ के आयोजन के निर्देश दिए हैं.

इस बारे में आगरा सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में जिले का बेहतर प्रदर्शन है. इसमें जिले के सभी फर्स्ट रैफरल यूनिट (एफआरयू) पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाती है. इस बार 24 तारीख को रविवार है. इसलिए 25 तारीख यानी सोमवार को ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक’ आयोजित होंगे.

आरसीएच डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि, हर माह की नौ तारीख को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस आयोजित होता है. जिसमें एमबीबीएस चिकित्सक गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच नि:शुल्क करते हैं. इस दिन ही जटिलता और जोखिम वाली गर्भवती महिलाएं चिन्हित की जाती हैं. अब शासन से निर्देश पर जिले की समस्त एफआरयू पर हर माह की 24 तारीख को “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक” का आयोजन होता है.
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता संगीता भारती ने बताया कि, ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक’ पर गर्भवती को पहली और दूसरी तिमाही में विशेषज्ञ या एमबीबीएस चिकित्सक की देखरेख में निःशुल्क प्रसव पूर्व गुणवत्तापरक जांच एवं उपचार किया जाता है. इससे ही जिले में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी आई है.
आगरा में यहां आयोजित होगे प्रधानमंत्री मातृत्व क्लीनिक
- जिला महिला चिकित्सालय, आगरा
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अछनेरा
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाह
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खेरागढ़
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एत्मादपुर
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शमसाबाद