आगरा.
क्षत्रिय सभा जिला आगरा की ओर से रविवार को विभव नगर स्थित अमित जग्गी मेमोरियल अस्पताल में घुटने और जोड़ों की समस्या का निशुल्क परामर्श शिविर लगाया गया. जिसमें आगरा और आसपास के 100 से अधिक मरीज पहुंचे. जिनमें अधिकतर मरीज घुटनों एवं जोड़ों के दर्द, नसों में दर्द, हाथ-पैरों के सुन्न होने, चलने व उठने-बैठने में तकलीफ और पैरों में सूजन समेत अन्य तकलीफ के पहूंचे.

शिविर में शैल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद के पूर्व वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन व आइवी हॉस्पिटल मोहाली के हैड डॉ. भानु सलूजा ने एक्स-रे, एमआरआई और अन्य पुरानी जांचें देखकर मरीजों को दवाइयों एवं व्यायाम सहित उचित परामर्श दिया. ताकि, उनको न केवल जोड़ों और घुटनों के दर्द से आराम मिले. बल्कि, जोड़ों और घुटनों की उम्र भी बढ़ सके.

टीएमटी तकनीक की जानकारी दी
डॉ. भानु ने विगत 15 वर्षों में 15 हजार से अधिक घुटना प्रत्यारोपण किए हैं. यह तकनीक खुद ईजाद की गई. टीएमटी तकनीक से घुटना-पुनर्निर्माण की सलाह दी. इस तकनीक के बारे में मरीजों को जागरूक करते हुए. उन्होंने स्पष्ट किया कि, टीएमटी तकनीक से घुटना-पुनर्निर्माण बहुत आसान हो गया है. इसमें न्यूनतम रक्त क्षति के साथ छोटा चीरा लगता है. मात्र 15 से 20 मिनट में सर्जरी हो जाती है। सर्जरी के दूसरे दिन मरीज बिना सहारे के चलने लगता है. मरीज तीसरे दिन सीढ़ियां चढ़ सकता है. इस तकनीक से मरीज को कोई इंफेक्शन भी नहीं होता है.
स्वास्थ्य सेवा है सबसे बड़ी सेवा
शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने भगवान भोलेनाथ की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया. डॉ. मंजू भदौरिया ने कहा कि, क्षत्रिय सभा की यह नेक पहल है. उन्होंने डॉ. भानु सलूजा की सेवाओं की सराहना की. कहा कि, स्वास्थ्य सेवा मानवता की सबसे बड़ी सेवा है.

शिविर में यह रहे मौजूद
क्षत्रिय सभा के जिलाध्यक्ष भंवर सिंह चौहान, जिला महामंत्री गजेंद्र सिंह परमार, महानगर अध्यक्ष राकेश सिकरवार, क्षत्रिय सभा राजपुर के अध्यक्ष प्रदीप सिकरवार, राजवीर सिंह राठौर, जीपी ठाकुर, महेश राघव, डाक्टर रानी परिहार, शोभा परमार, सोमा सिंह, अभय बंसल, सुहानी परमार ने शिविर की व्यवस्थाएं संभालीं.