आज नेशनल डेंगू डे (National Dengue Day) है. देशभर में कहर बरपाने वाले डेंगू से बचाव संभव है. बस हमें अपने आसपास डेंगू के मच्छर की प्रजनन क्षमता नियंत्रित करनी है. जिससे ही डेंगू फैलने से रुक जाएगा. इसके लिए हर व्यक्ति और बच्चे का जागरुक होना जरूरी है. इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि, कैसे आप डेंगू के मच्छर को मात दे सकते हैं. कैसे उसके प्रजनन को नियंत्रित कर सकते हैं. और खुद के साथ ही अपने परिवार, रिश्तेदार, परिचित और पडोसियों को डेंगू के डंक से बचा सकते हैं.
दरअसल, आज के दिन यानी 16 मई को देशभर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है. आज के दिन आमजन को डेंगू के डंक से बचाने के लिए जागरुक किया जाता है. इस साल इसकी थीम डेंगू इज प्रिवेंटेबलःलेट्स ज्वॉइन हैंड्स यानि डेंगू की रोकथाम संभव है, आओ हाथ बढ़ाएं रखी गई है.
इस बारे में आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव बताते हैं कि, गर्मी के बाद बारिश का मौसम आएगा. जिससे तापमान, वर्षा से जलवायु परिस्थितियां मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल होती हैं. ऐसे में मच्छर जनित रोग जैसे- डेंगू, चिकनगुनियां इत्य़ादि बढ़ते हैं. इससे बचाव के लिए डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को पनपने से रोकना जरूरी है.
आगरा के जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि, डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है. जो मादा एडीज एजिप्टी के काटने से फैलता है. एडीज एजिप्टी हमेशा साफ पानी में पनपता है. इसलिए हर व्यक्ति को अपने घर के आसपास और घर के अंदर पानी जमा न होने देना है. सप्ताह
में एक बार कूलर का पानी साफ जरूर करें. कूलर में ज्यादा दिन पानी जमने न दें. अधिकतर घरों में कूलर में पनपे मच्छरों के लार्वा से ही डेंगू फैलता है. नालियां और गडढे भी साफ कराएं. उनसे भी डेंगू का मच्छर पनपने की ज्यादा संभावना रहती है.
डेंगू के डंक से बचाने को यह करें उपाय
- घरों के दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाएं.
- रात में सोते मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें.
- घर में अनुपयोगी वस्तुओं में पानी जमा न होने दें.
- घर की पानी की टंकी पूरी तरह से ढककर रख दें.
- घर में या बाहर पूरी बांह वाली कमीज और पैंट पहनें.
- घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने दें.
- कूलर और गमले को सप्ताह में एक बार खाली करके सुखाएं.
- घर के आसपास गड्ढों में जहां पानी जमा न होने दें.