आगरा.
यूपी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC) में रविवार को स्पोर्ट्स इंजरी पर दूसरी कार्यशाला ‘घुटने और कंधे’ की आर्थोस्कोपी पर होगी. कार्यशाला एएयूपी, एसएन मेडिकल कॉलेज और आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के सहयोग से हो रही है. कार्यशाला एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटॉरियम में सुबह दस बजे बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी.
कार्यशालाआयोजन अध्यक्ष व विभागाध्यक्ष अस्थि रोग विभाग डॉ. सीपी पाल ने बताया की स्पोर्ट्स ऐक्टिविटीज़ के समय जो घुटने के लिगामेंट जैसे एसीएल, पीसीएल धागे जो होते हैं. वो टूट जाते हैं. और जैसे कंधे में झिल्ली फटने की वजह से जब कंधा बार बार निकलता है. उसका दूरबिन विधि से इलाज सम्भव है.
आयोजन सचिव डॉ. रजत कपूर ने बताया कि, मेडिकल कॉलेज में अस्थि रोग विभाग में लगभग 300 मरीज की ओपीडी है. जिसमें रोजाना लगभग 10 से 15 मरीज़ घुटने के लिगामेंट इंजरी और कंधे की इंजरी के आते हैं. जिनका इलाज सस्ता एवं सफल उपचार किया जाता है.

कार्यशाला में दो Live ऑपरेशन होंगे
डॉ ब्रिजेश शर्मा ने बताया कि, कार्यशाला में दो Live ऑपरेशन होंगे. जो घुटने की सर्जरी आर्थ्रॉस्कोपिक ACL लिगामेंट रीकन्स्ट्रक्शन और कंधे में आर्थ्रॉस्कॉपिक बांकार्त रिपेयर के हैं. यह सर्जरी स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर न्यू दिल्ली के विशेषज्ञ डॉ दीपक जोशी और प्रो. डॉ विनीत जैन करेंगे. इस कार्यशाला में देश और प्रदेश से घुटने और कंधे के काफी विशेषज्ञ आ रहे हैं. जो, अपने-अपने व्याख्यान देंगे. इसमें विशेषज्ञ हेड स्पोर्ट्स मेडिसिन, केजीएमयू, लखनऊ एवं अध्यक्ष यूपी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन डॉ आशीष कुमार, मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज न्यू दिल्ली के हेड डॉ विनोद कुमार, जोधपुर AIIMS के डॉ नितेश गहलोत और अन्य प्रख्यात फ़ैकल्टी भाग लेंगी.
यूपी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ संजय धवन ने इस कार्यशाला को मूर्त रूप देने में विशेष सहयोग देकर अपना आशीर्वाद प्रेषित किया हैं ।
आगरा ऑर्थपीडिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ संजय प्रकाश व सचिव डॉ वीके गुप्ता ने बताया गया कि, कार्यशाला में आगरा एवं अन्य ज़िलों के क़रीब 300 हड्डी रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे. कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉरेक्टर जनरल मेडिकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश डॉक्टर एनसी प्रजापति और प्रो. डॉ. प्रशांत गुप्ता ड़ीन एंड प्रिंसिपल एसएन मेडिकल कॉलेज और गेस्ट ओफ़ ऑनर डा. अतुल श्रीवास्तव प्रेसिडेंट इंडियन ऑर्थोपेडिक असोसीएशन और प्रेसिडेंट उत्तर प्रदेश ऑर्थपीडिक असोसीएशन डॉक्टर आशीष कुमार हैं.
इस कार्यशाला में एसएन मेडिकल कॉलेज के अन्य हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमृत गोयल, डॉ विवेक मित्तल, डॉ अश्वनी सडाना, डॉ केएस॰दिनकर, डॉ रविकान्त, डॉ. हेमंत चाहर, डॉ मयूर गुप्ता भी अपना योगदान देंगे.
इस कार्यशाला के लिए आगरा के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ के के प्रूथी, डॉ. आईए खान, डॉ एससी साहू, डॉ हरीश चंद्रा, डॉ आर के गोयल, डॉ जेके जैन, डॉ डीवी शर्मा, डॉ रवि सभरवाल, डॉ अशोक विज, डॉ अरुण कपूर, डॉ अतुल कुलश्रेष्ठ, डॉ संजय चतुर्वेदी, डॉ अनुपम गुप्ता, डॉ विपुल अग्रवाल आदि सभी लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं.