कानपुर.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) कानपुर के वैज्ञानिकों ने 20 मिनट में डेंगू की जांच की किट तैयार की है. इस किट से सौ फीसदी सही परिणाम आाने का दावा किया जा रहा है. अभी इस किट का ट्रायल हुआ था. जिसमें यह किट खरी उतरी है. इससे पहले IIT (आईआईटी) ने सन 2018 में यह किट विकसित की थी. जिसका कानपुर के एलपीएस हृदय रोग संस्थान के विशेषज्ञ तभी से परीक्षण कर रहे थे.
बता दें कि, IIT कानपुर की ओर से अपनी तैयार की गई किफायती किट के क्लीनिक ट्रायल के लिए एलपीएस हृदय रोग संस्थान के विशेषज्ञों को सौंपा. जहां चिकित्सकों ने हर संक्रामक रोग के मौसम में किट का परीक्षण किया. संस्थान में आने वाने हृदय रोगियों में डेंगू के लक्षण मिलने पर चिकित्सक उसकी एलाइजा के साथ इस किट से भी जांचे करते थे. संस्थान ने चार साल में करीब चार सौ मरीजों के ब्लड सैंपल पर इस किट का परीक्षण किया. जो बेहतर परिणाम देने में सफल रही. क्योंकि, एलाइजा टेस्ट की जांच रिपोर्ट से भी मिलान किया गया था.

हृदय रोग संस्थान में मरीजों पर परीक्षण के साथ ही इसे दिल्ली स्थित लिवर एवं पित्त विज्ञान संस्थान में भी क्लीनिकल ट्रायल के लिए भेजा गया. वहां से भी किट का ट्रायल पूरी तरह सफल रहा. क्योंकि, जांच के परिणाम सटीक रहे.
यूं तैयार की गई डेंगू की जांच किट
IIT कानपुर के वैज्ञानिकों ने पेपर माइक्रोफ्लूडिक तकनीक से डेंगू की जांच किट तैयार की. जो नैनो तकनीक पर आधारित है. इसमें जो कार्ड होता है. उसमें ग्राफीन ऑक्साइड की पतली परतों के बीच सोने के सूक्ष्म कण प्रयोग किए हैं. इस किट में डेंगू की जांच रिपोर्ट भी प्रेगनेंसी जांच किट की तरह ही लाल रेखा दिखने पर पॉजिटिव मानी जाती है.
हृदय रोग संस्थान के निदेशक प्रो. विनय कृष्णा बताते हैं कि, ‘डेंगू वायरस का दुष्प्रभाव प्राय: तीन दिन बाद पकड़ में आता है. जब प्लाज्मा लीकेज के कारण प्लेटलेट काउंट तेजी से घटता है. अब तक उपलब्ध किट सैंपल में वायरस की मौजूदगी सुनिश्चित नहीं करती है. एलाइजा टेस्ट में न्यूनतम 24 घंटे लगते हैं. तब तक मरीज की हालत बिगड़ जाती है. जबकि, IIT कानपुर के वैज्ञानिक और चिकित्सकों की तैयार किट से 20 मिनट में डेंगू की जांच रिपोर्ट आ जाती है’.
काफी किफायती है किट
- विशेषज्ञों की मानें तो अभी तक प्रचलित जांच किट के परिणाम सटीक नहीं आते हैं. एक किट की कीतम 600 रुपए है.
- विशेषज्ञ एलाइजा टेस्ट कराने की सलाह देते हैं. इसकी रिपोर्ट 6 से 24 घंटे में मिलती है. यह दो से ढाई हजार रुपए की है.
- आईआईटी की किट से शत-प्रतिशत परिणाम 20 मिनट में मिल ही आ जाता है. इसकी सटीकता भी सौ फीसदी है.