नई दिल्ली / लखनऊ.
यूपी में मोटापा तेजी लोगों को चपेट में ले रहा है. यही वजह है कि, यूपी वालों के मोटापा की रफ्तार मोटापे के राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है. यूपी में पुरुष और महिला दोनों ही मोटापे के शिकार हैं. मगर, यूपी में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अभी कम मोटापे का शिकार हैं.
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (National Family Health Survey-5) की जारी रिपोर्ट में यूपी के लोगों के अधिक संख्या में मोटापे की चपेट में आने का खुलासा हुआ है. NFHS-4 की रिपोर्ट से तुलना करने पर यह सामने आया है कि, यूपी में पुरुषों में मोटापा चार साल में छह फीसदी बढ़ा है. यूपी की महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. बीते चार साल में महिलाओं में 4.8 फीसदी की रफ्तार से मोटापे का शिकार हुई हैं.

यूं समझें पुरुषों के मोटापे की दर
NFHS-5 की रिपोर्ट के मुताबिक, तेजी से बढ़ते मोटापे की दर यूपी के पुरुष में महिलाओं से ज्यादा है. NFHS-4 की रिपोर्ट 2015-16 में पुरुषों के मोटापे की दर 12.5 प्रतिशत थी. जबकि, NFHS-5 रिपोर्ट में पुरुषों में मोटापे की दर बढ़कर अब 18.5 प्रतिशत पहुंची है. यानी पुरुषों के मोटापे की दर छह प्रतिशत बढ़ी है. NFHS-4 की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में महिलाओं के मोटापे की दर 16.5 फीसदी थी. मगर, NFHS-5 की रिपोर्ट में महिलाओं के मोटापे की दर बढ़कर अब 21.3 प्रतिशत हो गई है.
देश में 4 फीसदी पुरुष मोटापे के शिकार
NFHS-5 की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में महिलाएं 3.4 और पुरुष 4 फीसदी की दर से मोटापे की चपेट में आए हैं. हम यदि बच्चों की बात करें तो बच्चे भी तेजी से मोटापे का शिकार हो रहे हैं. NFHS-4 में बच्चों के मोटापे की दर 1.5 फीसदी थी. जो अब NFHS-5 में 3.1 फीसदी हो चुकी है.