आगरा.
अभिनेत्री पायल रोहतगी अब मशहूर रेसलर व अभिनेता संग्राम सिंह की दुल्हनियां बन गई. शनिवार को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. चार दिन से दोनों की शादी की रस्में होटल जेपी पैलेस में चल रही हैं. शनिवार शाम रेसलर संग्राम सिंह की बारात धूमधाम से निकली. संग्राम सिंह जब घोड़ी पर बैठे तो बारातियों ने खूब धमाल किया. इस दौरान भव्य आतिशबाजी हुई. घुड चढी के दौरान परंपरागत भगवान बिहारी जी समेत देवी देवताओं की झांकियां भी शामिल हुईं. होटल के ओपन एरिया में राउंडिंग स्टेज पर दोनों की जयमाला की रस्म और रात में दोनों एक दूसरे के संग फेरे लिए.

बता दें कि, रेसलर व अभिनेता संग्राम सिंह और अभिनेत्री पायल रोहतगी की शादी की रस्में चार दिन से फतेहाबाद रोड स्थित होटल जेपी पैलेस में हो रही हैं. शुक्रवार को पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह ने शमसाबाद रोड स्थित प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद अभिनेत्री पायल रोहतगी ने सभी से शुभकामनाएं और आशीर्वाद मांगा. इसके बाद शुक्रवार को होटल जेपी पैलेस में मेहंदी की रस्म हुई. संगीत और हल्दी की रस्म हुई.

यूं निकली बारात, खूब नाचे दोस्त
बता दें कि, शनिवार शाम जेपी पैलेस होटल परिसर में रेसलर संग्राम सिंह की बारात निकली. संग्राम सिंह घोडी पर चढे. इस दौरान आगरा के मशहूर सुधीर बैंड की धुनें पर बाराती खूब नाचे. मेहंदी रस्म की रस्म में परिवार के साथ ही खास मित्रों ने हॉलीवुड, पंजाबी और बॉलीवुड गानों पर जमकर धमाल मचाया.

दोनों की लव स्टोरी पहुंची शादी तक
अभिनेत्री पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की पहली मुलाकात आगरा- मथुरा रोड पर हुई थी. तब संग्राम सिंह आगरा में कुश्ती लडने आए थे. तब लिफ्ट से ही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई. दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया. अब दोनों ने शादी की प्लानिंग की जाएगी. दोनों ने आगरा को वेडिंग डेस्टिनेशन चुना है. उन्होंने कहा था कि, भले ही आगरा ताजमहल के लिए दुनिया में जाना जाता है. मगर, आगरा में पौराणिक धार्मिक मंदिर भी हैं. यही वजह रही कि, गुरुवार को दोनों ने शमशाबाद रोड स्थित प्राचीन राजेश्वर मंदिर में फेरे लेने की सोची थी. पर नियमों के कारण उन्होंने गुरुवार को मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की थी.