आगरा.
विश्न जनसंख्या दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह आगरा कॉलेज मैदान से जागरुकता रैली निकाली जाएगी. इस साल ‘परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय- लिखो तरक्की का नया अध्याय’ थीम पर 24 जुलाई तक विश्व जनसंख्या पखवाड़ा मनाया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है.
आगरा के सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, 11 जुलाई से 24 जुलाई तक विश्व जनसंख्या पखवाड़ा मनाया जाएगा. इस बार विश्व जनसंख्या पखवाड़ा में परिवार नियोजन के प्रति लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. परिवार नियोजन कार्यक्रम के अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. पी.के. शर्मा ने बताया कि, सभी आशाओं की जिम्मेदारी दी गई है कि, वे परिवार नियोजन परामर्श दिवस पर लक्षित दम्पती को केंद्र तक लेकर आएं.
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि, जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी पर सीएचओ की ओर से लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन की काउंसलिंग की जाएगी. इसकी पूरी तैयारियां कर ली हैं. परामर्श दिवस पर नवविवाहित जोड़ों, एक वर्ष के अंदर उच्च जोखिम अवस्थामें जिनका प्रसव हुआ हो ऐसी महिला, लक्षित दंपतियों को दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखना चाहते हैं, लक्षित दंपति जिनका परिवार पूरा हो गया है. ऐसे लोगों को परिवार नियोजन परामर्श केंद्र में उनके अनुकूल परिवार नियोजन का साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
यह हैं लक्ष्य दंपति
- विगत एक वर्ष के नवविवाहित जोड़े.
- बीते एक वर्ष में उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाएं.
- ऐसे दंपति जो दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखना चाहते हैं.
- लक्षित दंपति जिनका परिवार पूरा हो गया हो.