लखनऊ / आगरा.
यूपी में बाल विकास परियोजनाओं को लेकर बुधवार को वेबकास्ट के जरिए समस्त आंगनवाड़ी पर पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया. जिसमें विशेषज्ञों ने विभाग की सेवाओं, पोषण प्रबंधन, कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा और प्रभावी स्तनपान कराने की तकनीकी जानकारी दी. आगरा में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र(एनआईसी) में वेबकास्ट का प्रसारण किया गया.
जिला कार्यक्रम अधिकारी अदिश मिश्रा ने बताया कि, आगरा में बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर आरएस यादव, शमसाबाद राजेन्द्र कुमार एवं एत्मादपुर से अंबुज यादव, अकोला से यश मेहता, एसीएमओ सहित डीपीएम कुलदीप भारद्वाज समेत अन्य मौजूद रहे.
सीडीपीओ आरएस यादव ने बताया कि, वेबकास्ट के जरिए पोषण पाठशाला में समस्त परियोजनाओं के आंगवाड़ी केंद्रों पर प्रसारण हुआ. इससे आगरा में लगभग एक लाख से ज्यादा लाभार्थी पोषण पाठशाला से लाभान्वित हुए हैं.
पोषण पाठशाला में प्रभावी स्तनपान कराने की तकनीकी थीम पर पोषण विशेषज्ञों ने पोषण कार्यक्रम की शुरूआत की. पोषण पाठशाला में लाभार्थियों के प्रश्नों के उत्तर विशेषज्ञों ने दिए. आगरा की एक लाभार्थी ने पूछा कि, 6 माह के बाद बच्चे को कब तक मां का दूध पिलाना चाहिए. इस पर विशेषज्ञों ने बताया कि, बच्चे को दो साल के बाद भी मां दूध पिला सकती हैं.