नई दिल्ली / जिनेवा .
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार देर शाम मंकीपॉक्स को एक वैश्विक आपात स्थिति घोषित कर दी है. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के मुताबिक, 74 देशों में इसका प्रसार होना एक ‘असाधारण’ हालात हैं. मई से अब तक दुनिया में मंकीपॉक्स के 16866 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस बताते हैं कि, स्वास्थ्य संगठन की आपात समिति के सदस्यों के बीच आम सहमति नहीं बन पाने के बावजूद यह घोषणा की है. यह पहला मौका है. जब, WHO प्रमुख ने इस तरह का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि, हम एक ऐसे रोग का सामना कर रहे हैं. जो, तेजी से दुनियाभर में फैल चुका या फैल रहा है. अभी तक भारत के केरल में तीन मंकीपॉक्स के मरीज मिल चुके हैं.

कनाडा के मुख्य जन स्वास्थ्य अधिकारी थेरेसा टैम ने बताया कि, शनिवार देर शाम तक कनाडा में 700 मंकीपॉक्स के मरीज मिले हैं. कनाडा में मंकीपॉक्स के मामलों में तेजी से बढ रहा है.
बच्चों को भी हुआ मंकीपॉक्स
बता दें कि, अमेरिका में पहली बार दो बच्चों में मंकिपॉक्स का संक्रमण मिला है. हेल्थ एजेंसी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, एक बच्चा कैलिफोर्निया का और दूसरा बच्चा नवजात है. जो अमेरिका का निवासी नहीं है. दोनों बच्चों की हालत स्थिर है. इलाज के लिए उन्हें एंटीवायरल दवा टेकोविरिमैट दी है. यह दवा 8 साल से छोटे बच्चों को दी जानी चाहिए. क्योंकि, उन्हें गंभीर संक्रमण का खतरा होता है.