आगरा.
आगरा में भारत को टीबी मुक्त बनाने पर मंथन किया जाएगा. जिसमें देश के साथ ही विदेश के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे. ट्यूबरक्लोसिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया , डिपार्टमेंट ऑफ ट्यूबरक्लोसिस एंड रेस्पीरेटरी डिजीज (एसएन मेडिकल कालेज) और यूपी टीबी एसोसिएशन एंड द यूनियन साउथ ईस्ट एशिया रीजन के सहयोग से तीन दिवसीय नेटकॉन-2022 (Natcon 2023) हो रही है. जो 77वीं नेशनल कांफ्रेंस ऑफ ट्यूबरक्लोसिस एंड चेस्ट डिजीज है. जिसका शुभारम्भ 27 फरवरी को शुभारम्भ होटल जेपी पैलेस में शाम 6.30 बजे ट्यूबरक्लोसिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. वी एम कटोच करेंगे. जिसमें विशिष्ठ अतिथि इंटरनेशनल यूनियन एगेन्स्ट टीबी एंड लंग्स डिजीज के वर्ड प्रसीडेंट प्रोफ़ेसर गाय मार्क(आस्ट्रलिया) होंगे. कार्यशाला में भारत को 2025 तक टीबी मुक्त देश बनाने के लिए विचार मंथन, इलाज व योजनाओं पर चर्चा होगी.
एसएन मेडिकल कालेज के प्रार्चाय डॉ. प्रशान्त गुप्ता ने शनिवार सुबह पोस्टर विमोचन किया और कार्यशाला की जानकारी दी.
वक्ष एवं क्षय रोग विभाग के प्रो. व आयोजन समिति के सचिव डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि, कार्यशाला में देश विदेश से लगभग 800 से अधिक विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं. जिसमें 8 वर्कशॉप भी आयोजित की जाएंगी. पांच वर्कशॉप होटल जेपी में, एक वर्कशॉप एसएन मेडिकल कालेज व दो वर्कशॉप टीबी ट्रेनिंग एंड डिमोन्सट्रेशन सेंटर में आयोजित की जाएंगी. चार ओरेशन अवार्ड, एक लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और 250 से अधिक शोधपत्र व 10 शोधपत्र को बेस्ट पेपर के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. यह कार्यशाला 26, 27 फरवरी व एक मार्च तक होगी.
कार्यशाला में एक मार्च को उत्तर प्रदेश स्टेट टास्क फ़ोर्स ( राष्ट्रीय क्षय उन्नमूलन कार्यक्रम) की कार्यशाला भी क्षय एवं वक्ष रोग विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है. जिसने प्रदेश के सभी जिला क्षय रोग अधिकारी व सभी मेडिकल कालेज की कोर कमेटी के अधिकारियों की मीटिंग आयोजित की जाएंगी. जिसमें मेडिकल कालेज में चलाए जा रहे राष्ट्रीय क्षय रोग उन्नमूलन कार्यक्रम पर चर्चा होगी.
एसएन मेडिकल कालेज के प्रार्चाय डॉ. प्रशान्त गुप्ता ने बताया कि, मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों के लिए यह कार्यशाला बहुत ही लाभकारी साबित होगी.
विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि, कार्यशाला के आयोजन की समस्त तैयारी पूरी कर ली गई है. इस अवसर पर डॉ. एस०सचान, डॉ. राजेश गुप्ता एवं डॉ. सचिन गुप्ता एवं डॉ. पवन गुप्ता समेत अन्य भी मौजूद रहे.