आगरा.
यूपी में इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी आठ मार्च तक जश्न मनाया जायेगा. इसके लिए हर जिले में आठ मार्च तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसकी कड़ी में आगरा में गुरुवार को आशा ज्योति केंद्र सभागार में ‘हम में हैं दम’ (हम होंगे कामयाब) कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें समस्त विभागीय महिलाओं और जनपद स्तरीय महिलाओं ने ‘डिजिटऑल’ गोष्ठी में अपने विचार रखे.
जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर ने बताया कि, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा इस साल की थीम ‘डिजिटऑल’ लैंगिक समानता हेतु नवाचार और प्रौद्योगिकी को ध्यान में रखकर तय की गई है. ‘डिजिटऑल’ का उद्देश्य सभी महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तीकरण व लैंगिक समानता के लिए डिजिटल युग में नवाचार, तकनीकी परिवर्तन और शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता लाना है. जिससे वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता होंगी.

जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर ने बताया कि, डिजिटल प्रौद्योगिकी प्रगति-2030 के लिए लक्षित सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के अपार अवसर भी प्रदान करती है. इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक से आठ मार्च तक तमाम कार्यक्रम होंगे.
आगरा में यह होंगे कार्यक्रम
जिला महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका दीक्षित ने बताया कि, शुक्रवार को आसमां है आगे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विद्यालयों, कालेजों, विश्वविद्यालयों, आंगनबाड़ी, महिला शरणालय, बालिका गृहों और संरक्षण गृहों में किशोरियों तथा महिलाओं के साथ डिजिटल शिक्षा और स्वावलंबन की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी. चार मार्च को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समुदाय की प्रेरक महिलाओं, गैर राजनीतिक के लिए ‘गपशप लंच’ आयोजित किया जाएगा. आयोजन में स्थानीय कलाओं और कलाकारों को शामिल कर भव्य समारोह का आयोजित किया जाएगा. पांच मार्च को कार्यस्थल पर ‘लैंगिक समानता’ विषय पर जनपदस्तरीय सेमिनार, गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा. आयोजन में प्रशासनिक अधिकारियों और विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है. छह मार्च को मेगा इवेंट ‘अनंता’ का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत समाज में बदलाव लाने के लिए प्रयासरत महिलाओं जैसे नवाचारों, तकनीक या डिजिटल शिक्षा का इस्तेमाल कर समाज या अपने जीवन में बदलाव लाने वाली महिलाओं की प्रेरक कहानियों को जनपद स्तर पर टीवी, रेडियो, एफएम, कम्युनिटी रेडियो, टॉक शो आदि के माध्यम से जन जन तक प्रसारित किया जाएगा. इसमें एंटरप्रेन्योरर, उद्यमी, चेंज एजेंट्स, समाजसेवी या समाज की रुढियों व पूर्वाग्रहों से संघर्ष कर आगे सफल जीवनयापन करने वाली महिलाओं की प्रेरक कहानियों को भी शामिल की जाएंगी.
महिलाएं होंगी सम्मानित
जिला महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका दीक्षित ने बताया कि, आगरा में जिला स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाएं सम्मानित की जाएंगी. इसके साथ ही सात या आठ मार्च को सुविधा के अनुसार शुभ होली कार्यक्रम होगा. जिसमें जन प्रतिनिधिय, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस आयुक्त, समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.