नई दिल्ली.
दिल्ली महिला आयोग (Delhi Mahila Aayog Chairman) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने शनिवार को दिल्ली सरकार के एक कार्यक्रम में सनसनीखेज खुलासा किया है. स्वाति मालीवाल का कहना है कि, जब मैं बच्ची थी. तब मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते थे. इस पीड़ा से मैं अपनी मां, मासी, मौसा और नाना-नानी की वजह से बाहर आ सकी.
दिल्ली महिला आयोग (Delhi Mahila Aayog Chairman) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होने पर कहा कि, जब मैं बच्ची थी. तब पिता मेरा शोषण करते थे. वह मुझे पीटते थे. यौन शोषण करते थे. मैं डर कर बिस्तर के नीचे छिप जाती थी. वो घर आते थे तो बहुत डर लगता था. मैंने रातें बिस्तर के नीचे छिप कर गुजारीं हैं. तब मैं पूरी रात यही प्लानिंग करती थी कि, तरीके से महिलाओं को उनका हक दिलाउंगी. इस तरह के आदमी जो महिलाओं के साथ शोषण करते हैं. बच्चियों के साथ शोषण करते हैं. उनको सबक सिखाउंगी.
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने एक बार का किस्सा बताते हुए कहा कि, मुझे अभी तक याद है. जब वो मुझे मारने पर आते थे तो मेरी चोटी पकड़ते थे और दीवार पर जोर से सिर मार देते थे. जिससे चोट लगती थी. खून बहता रहता था. मैं रोती रहती थी.
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा कि, मेरा मानना है कि जब एक इंसान बहुत अत्याचार सहता है. तभी वो दूसरों का दर्द समझ पाता है. तभी उनके अंदर ऐसी आग जागृत होती है. जिससे वो पूरा सिस्टम हिलाता है. शायद मेरे साथ भी यही हुआ और यहां जितने भी अवार्डी हैं. उनकी भी कुछ ऐसी कहानी है.