आगरा.
आगरा की एक युवती को मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर जीनव साथी तलाशना बहुत भारी पड़ गया है. पीड़ित युवती ने परिजनों की सलाह पर एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन किया था. जहां पर उससे शादी के लिए भोपाल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने संपर्क किया. पीड़ित युवती को रिश्ता पसंद नहीं आया तो उसने ज्यादा बातचीत नहीं की. एक साल बाद फिर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने संपर्क किया. शादी का प्रस्ताव रखा. युवती का आरोप कि, बातचीत के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर अश्लील फोटो और मैसेज भेजने लगा. इतना ही नहीं, सिरफिरे ने उसे एक रात के लिए नोएडा आने का दबाव बनाया. जब युवती ने उससे इनकार किया तो सिरफिरे सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने उसे बदनाम करने की धमकी दी. जिससे युवती डिप्रेशन में चली गयी. इस बारे में सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि, पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी साफ्टवेयर इंजीनियर के खिलाफ आईटी एक्ट और जान से मारने की धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं.
सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि, सिकंदरा थाना क्षेत्र की एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें आरोप है कि, पीड़ित युवती ने सन 2020 में उसने एक मैट्रिमोनियल (वैवाहिक) वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल अपलोड किया. जिस पर नोएडा में तैनात एक साफ्टवेयर इंजीनियर सौरभ प्रसाद ने उससे संपर्क किया. उसे बताया कि, वो मूलत भोपाल का निवासी है और उससे शादी करना चाहता है.
पीड़ित युवती आरोप है कि, उसे तह रिश्ता पसंद नहीं आया तो सौरभ प्रसाद से कोई बात नहीं की. आरोपित ने फरवरी 2021 में अपनी आईडी से दोबारा जुड़ने का प्रयास किया. उसे फिर शादी करने के मैसेज भेजे. तभी से साफ्टवेयर इंजीनियर सौरभ प्रसाद ने उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहा है. उसे अश्लील फोटो और मैसेज भेजता है. इतना ही नहीं, आरोपित ने एक रात के लिए नोएडा आने का दबाव डाला. उसने इनकार किया तो आरोपी सौरभ प्रसाद ने उसे धमकी दी. धमकाया कि, उसे और उसके परिवार को किसी भी मामले में फंसा देगा. पीड़ित युवती का आरोप है कि, आरोपित की धमकी से वो घबरा गई. दहशत में डिप्रेशन का शिकार हो गई. इतना ही नहीं, आरोपी सौरभ प्रसाद के साथ उसके अज्ञात दोस्त भी उसका उत्पीड़न करने लगे. वह अपना उपचार करा रही है.