आगरा (उत्तर प्रदेश):
SNMC AGRA: नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम (National Viral Hepatitis Control Program) के तहत एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC AGRA) में चार दिवसीय वर्कशॉप हुई. ये वर्कशॉप स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी (State Reference Laboratory) और एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग (Department of Microbiology, SN Medical College Agra) की ओर से हुई. जिसमें आगरा, कासगंज, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मथुरा और मैनपुरी के मॉलिक्युलर माइक्रोबायोलॉजिस्ट व लैब टेक्नीशियन ने प्रतिभाग किया. वर्कशॉप के टॉपिक Laboratory diagnosis of Viral Hepatitis including Molecular techniques for Pathologist, Microbiologist and Laboratory technicians था.

चार दिवसीय वर्कशॉप में चार जिलों में मॉलिक्युलर टेस्टिंग से हेपटाइटिस बी व सी की वायरल लोड जांच प्रारंभ करना है. जिससे मरीजों को निशुल्क जांच के बाद निशुल्क इलाज की सुविधा मिल सके. वर्कशॉप के चौथे दिन पैथोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट और लैब टेक्नीशियन से RT PCR testing (open system) कराई गई. इसके साथ ही open system मॉलिक्युलर तकनीक से हेपेटाइटिस पॉजिटिव मरीजों की वायरल लोड जांच करके परिणाम की व्याख्या की ट्रेनिंग डॉ. प्रज्ञा, डॉ. विकास और डॉ. पारुल गर्ग ने कराई. जिससे इन जिलों की लैब में शीघ्र जांच होगी.

SNMC AGRA: वर्कशॉप में ये रहे मौजूद
एसएन मेडिकल कॉलेज की मीडिया प्रभारी डॉ. प्रीति भारद्वाज ने बताया कि,वर्कशॉप एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में चार दिवसीय वर्कशॉप हुई. वर्कशॉप में माइक्रोबॉयोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर गोयल, प्रभारी अधिकारी डॉ. आरती अग्रवाल, डॉ. प्रीति भारद्वाज, डॉ. सूर्यकमल (प्रभारी अधिकारी MTC केंद्र), डॉ. नीतू चौहान, प्रभारी अधिकारी ब्लड बैंक माधव, बंटी, नेहा, विनय (सीनियर लैबोरेटरी स्टाफ) के साथ ही अन्य ने प्रतिभाग किया.

क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की ट्रेनिंग (Training of Quality Management System)
वर्कशॉप के दूसरे दिन प्रभारी अधिकारी डॉ. आरती अग्रवाल ने पैथोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट और लैब टेक्नीशियन को क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम, इन्वेंटरी मैनेजमेंट व इक्विपमेंट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी. इसके साथ ही डॉ. पारुल ने मॉलिक्युलर तकनीक TRUNAT मशीन से हेपेटाइटिस पॉजिटिव मरीजों की वायरल लोड जांच करने के लिए हैंड्स आन ट्रेनिंग दी. जिससे लैब में जांच शीघ्र हो.
निशुल्क इलाज संग जांच की सुविधा (Facility of testing along with free treatment)
प्रभारी अधिकारी डॉ. आरती अग्रवाल ने बताया कि, इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य सभी जिलों में मॉलिक्युलर टेस्टिंग से हेपटाइटिस बी व सी की वायरल लोड जांच प्रारंभ करना है. जिससे मरीजों को निशुल्क जांच की सुविधा के साथ ही निशुल्क इलाज की सुविधा भी मिले. उन्होंने हैपेटाइटिस की मॉलिक्युलर टेस्टिंग के बारे में सही से समझाया. एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर गोयल ने हैपेटाइटिस पैथोजेनेसिस की जानकारी दी.