आगरा, उत्तर प्रदेश
SNMC News: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College) में अगले माह के अंत तक कैंसर के गंभीर मरीजों को बेहतर उपचार मिलने लगेगा. एसएनएमसी के कैंसर डिपार्टमेंट (Cancer Department) की लेडी लॉयल परिसर में स्थित कैंसर यूनिट (Cancer unit) बनाई जा रही हैं. जिसमें 30 करोड़ रुपये की अत्याधुनिक मशीन खरीदकर स्थापित की गई है. जहां पर कैंसर के गंभीर मरीजों को बेहतर उपचार के साथ ही अत्याधुनिक मशीन से सिंकाई हो सकेगी. अब बस परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (Atomic Energy Regulatory Board) का अंतिम निरीक्षण करना बाकी रह गया है. जिसके लिए एसएनएमसी (SNMC) प्रशासन ने आवेदन भी कर दिया है.
बता दें कि केंद्र सरकार की योजना के तहत एसएनएमसी में कैंसर केयर यूनिट बनाई जा रही है. लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय में यूनिट बन रही है. जो चार मंजिला है. इस कैंसर केयर यूनिट में मरीजों के आपरेशन से लेकर रेडियोथैरेपी, कीमोथैरेपी और ओपीडी की सुविधा भी होगी. जिससे आगरा और आसपास के जिलों के गंभीर कैंसर रोगियों को उपचार और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए दिल्ली और जयपुर नहीं जाना पड़ेगा.

मशीन और उपकरणों की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये (machine and equipment is around Rs 30 crore)
एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया लेडी लॉयल परिसर में एक ब्लॉक बनाया जा रहा है. जिसमें ही 35 करोड़ रुपये से कैंसर केयर यूनिट बनाई है. इसके लिए खरीदे गई मशीन और उपकरणों की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है. एसएनएमसी में ये अत्याधुनिक मशीन लगाई जा चुकी है. अभी तक मशीन का प्रारंभिक ट्रायल भी हो गया है. अब परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड के वैज्ञानिक यहां आकर सेंटर का निरीक्षण करेंगे. जिसमें मशीन से सुरक्षा, तकनीकी पहलुओं की जांचकर रिपोर्ट देंगे. इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने आवेदन कर दिया है. आगामी 40 दिन में टीम परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड की टीमें निरीक्षण करने के लिए आएंगी.

SNMC News: इमारत बनी पर बर्न यूनिट शुरू नहीं हुई
एसएनएमसी में 4.50 करोड़ रुपये से बर्न यूनिट बन रही है. जो 5 साल में भी शुरू नहीं हो पाई है. ये नई सर्जरी इमारत के पास बन रही है. इस यूनिट में 30 बेड का आइसोलेटेड वार्ड रहेगा. मरीजों के प्लास्टिक सर्जरी भी यहीं हो जाएगी. इसके बनने पर जले और एसिड हमले के शिकार मरीजों का उपचार हो सकेगा. कोरोना महामारी के कारण इसका निर्माण कार्य बंद हो गया था. बाद में कार्यदायी संस्था ने महंगाई का हवाला देकर कार्य नहीं शुरू किया है. इसके चलते दो किस्तों में 1.20 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि इमारत बन गई है. फर्नीचर समेत अन्य कार्य हो गए हैं. चिकित्सकीय स्टाफ भी नियुक्त कर दिया है. ये बर्न यूनिट नवंबर में शुरू हो जाएगी. अभी सर्जरी विभाग में 10 बेड के बर्न वार्ड में मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

एडवांस मशीन से मरीजों का उपचार
कैंसर रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सुरभि गुप्ता ने बताया कि कैंसर केयर यूनिट में बेहद ही एडवांस मशीन स्थापित की गई है. इसके लगने से कैंसर के जख्म की सटीक रेडियोथेरेपी की जा सकेगी. इससे मरीज के साइड इफेक्ट बेहद कम होंगे. मरीज के ठीक होने की दर भी अधिक होगी. मरीजों को दूसरे शहर में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा. इस सेंटर में मरीजों के लिए अत्याधुनिक रेडियोथैरेपी की सुविधा होगी.
यहां के मरीजों को मिलेगी सुविधा
अभी एसएन मेडिकल कॉलेज में रेडियोथैरेपी भी सीमित मरीजों की हो पाती है. अब नई कैंसर यूनिट के साथ ही आगरा के साथ ही मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, भरतपुर से कैंसर के मरीजों को फायदा होगा.
- 150 बेड की टर्शरी कैंसर केयर यूनिट
- रेडियोथैरेपी के लिए -90 बेड
- मेडिकल आंकोलाजी (कीमोथैरेपी के लिए)- 20 बेड
- सर्जिकल आंकोलाजी (आपरेशन के बाद)- 20 बेड
- पैलेटिव केयर (गंभीर मरीजों की देखरेख के लिए) -20 बेड
- आपरेशन थिएटर – दो
- एमडी की सीटें- नौ