आगरा, उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ कार्यक्रम (National Tobacco Control Cell program) में यूपी में आगरा टॉप पर है. प्रदेश की हाल में जारी रैंकिंग में तंबाकू की लत से छुड़ाने (getting rid of tobacco addiction) के मामले में आगरा पहले नंबर पर रहा है. तंबाकू और तंबाकू युक्त प्रोडेक्ट (tobacco and tobacco-containing products) से कैंसर का खतरा रहता है. इसको लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर शिक्षा और चिकित्सा मंत्रालय मिलकर देश में अभियान चला रहे हैं. इसके साथ ही जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में तंबाकू निवारण केंद्र खोले जा रहे हैं. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College, Agra) में मंगलवार को तंबाकू निवारण केंद्र का उद्घाटन होगा.
बता दें कि केंद्र सरकार और सभी प्रदेश सरकार मिलकर कैंसर के खिलाफ अभियान चला रही है. कैंसर की एक सबसे बडी वजह तंबाकू और तंबाकू युक्त प्रोडेक्ट का सेवन है. इसको लेकर यूपी में तंबाकू की लत से छुड़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें ही आगरा टॉप है. दूसरे नंबर पर बागपत, तीसरे नंबर पर बिजनौर और चौथे नंबर पर बुलंदशहर है.
एसएनएमसी में उद्घाटन आज (Inauguration today at SNMC Agra )
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज एसएनएमसी में तंबाकू के लती लोगों के इलाज के लिए विशेष तंबाकू निवारण केंद्र मंगलवार से शुरू हो रहा है. जहां पर तंबाकू के लती मरीजों का दवा और काउंसिलिंग से इलाज किया जाएगा. एसएनएमसी की ओपीडी में तंबाकू निवारण केंद्र का उद्घाटन मंगलवार सुबह होगा. जहां पर हर दिन सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक मरीज देखे जाएंगे.
मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाएगा (Patients will be treated free of cost)
एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर तंबाकू निवारण केंद्र ओपीडी कॉम्पलेक्स नंबर दो में शुरू किया जा रहा है. जो मनोचिकित्सक विभाग की ओर से संचालित किया जाएगा. यहां पर भी एक रुपये के पर्चे पर मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाएगा.
दवा और काउंसलिंग से छुड़ाएंगे तंबाकू की लत (rid of through medicines and counselling)
तंबाकू निवारण केंद्र की नोडल प्रभारी डॉ. काश्यपी गर्ग ने बताया कि तंबाकू की लत छोड़ी जा सकती है. इसमें दवाएं और दवाएं और काउंसिलिंग बेहद कारगर है. इसलिए, केंद्र में आने वाले तंबाकू के लती मरीजों की ये लत छुड़ाने के लिए दवा और काउंसलिंग का सहारा लिया जाएगा. इस केंद्र में कोई भी मरीज इलाज करा सकता है. दूसरे विभागों में कोई तंबाकू का लती मरीज आता है तो वह भी रेफर कर सकते हैं.
एम्स, केजीएमयू समेत हर संस्थान में तंबाकू मुक्ति क्लीनिक
राष्ट्रीय औषध व्यसन उपचार केन्द्र (एनडीडीटीसी) की हर से दिल्ली एम्स समेत अन्य बडे चिकित्सा संस्थान में तम्बाकू निवारण क्लीनिक (टीसीसी) संचालित हैं. जहां पर बेहतर परिणाम आ रहे हैं. डॉक्टर्स की ओर से हर तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों को बताया जाता है.