IMA Agra Election: आईएमए आगरा के अध्यक्ष पद पर डॉ. हरेंद्र गुप्ता और निवर्तमान सचिव डॉ. पंकज नगायच के बीच सीधा मुकाबला है. सचिव पर डॉ. अरुण जैन और डॉ. रजनीश मिश्रा के बीच कांटे की टक्कर है.
आगरा, उत्तर प्रदेश
IMA Agra Election: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के चुनाव में रविवार यानी आज आगरा में मतदान होना है. सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बैलेट पेपर के जरिए मतदान वोटर (IMA Agra Election) करेंगे. इसके तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. रविवार देर रात तक चुनाव के परिणाम आने की उम्मीद है.
आगरा आईएमए के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि पचौरी ने बताया कि, आईएमए की आईएमए शाखा के चुनाव में मुख्य कार्यकारिणी के 11, केंद्रीय और राज्य कमेटियों के कुल 89 पदों को मिलाकर 100 पदों के लिए मतदान होना हैं. चुनावी मैदान में 113 उम्मीदवारों ने ताल ठोंकी है.
IMA Agra Election: यहां पर होगा मतदान
आगरा आईएमए के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि पचौरी ने बताया कि, रविवार सुबह नौ बजे से अग्रसेन सेवा सदन लोहामंडी पर मतपत्रों के जरिए चुनाव कराया जाएगा. आईएमए आगरा के अध्यक्ष पद के लिए डॉ. हरेंद्र गुप्ता और निवर्तमान सचिव डॉ. पंकज नगायच के बीच सीधा मुकाबला है. इसी तरह सचिव पर डॉ. अरुण जैन और डॉ. रजनीश मिश्रा के बीच कांटे की टक्कर है. इसके साथ ही कोषाध्यक्ष पद के लिए भी डॉ. अनुपम गुप्ता और डॉ. मुकेश भारद्वाज में आमने-सामने की लड़ाई है. अन्य पदों पर त्रिकोणीय मुकाबले हैं. कुछ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन भी होने तय हैं.
इनमें होगा मुकाबला
अध्यक्ष :- डॉ. हरेंद्र गुप्ता, डॉ. पंकज नगायच
उपाध्यक्ष:- डॉ. योगेश सिंघल, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. अशांक गुप्ता
सचिवः- डॉ. अरुण जैन, डॉ. रजनीश मिश्रा
संयुक्त सचिवः- डॉ. संगीता चतुर्वेदी, डॉ. करन रावत, डॉ. गौरव गंगवार
सांस्कृतिक सचिवः- डॉ. अमिता कुशवाह, डॉ. रिंजू शर्मा
कोषाध्यक्षः- डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. मुकेश भारद्वाज
वैज्ञानिक सचिवः- डॉ. दीप्तिमाला अग्रवाल, डॉ. निहारिका मल्होत्रा
खेलकूद सचिव :- डॉ. देबाशीष सरकान
संपादक:- डॉ. अर्पिता सक्सेना