Etah Medical College यूपी के एटा मेडिकल कॉलेज का स्वास्थ्य कर्मचारी ही एंटीबायोटिक इंजेक्शन की चोरी करता था. भवन की 5वीं मंजिल से भूतल पर खड़े साथी को इंजेक्शन फेंक कर देता था.
एटा, उत्तर प्रदेश
Etah Medical College: उत्तर प्रदेश के एटा जिला में स्थित मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन वार्ड से 27 सितंबर को एंटीबायोटिक इंजेक्शन (Antibiotic injections) की चोरी हुई थी. इसमें मामले में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई. छानबीन एक दूसरे स्वास्थ्य कर्मचारी ने स्वास्थ्य कर्मी (health worker) 5वीं मंजिल से भूतल पर मौजूद अपने साथी को इंजेक्शन फेंकते देखा था. जब एक अन्य स्वास्थ्य कर्मी (health worker) की नजर इस पर पड़ी तो ये चोरी का मामला खुला है.
बता दें कि एटा में मेडिकल कॉलेज (medical college in Etah) का नया भवन 6 मंजिल का बनाया गया है. जिसकी 5वीं मंजिल पर इन दिनों मेडिसिन विभाग है. जहां महिला व पुरुष के साथ ही बच्चा वार्ड स्थित हैं. इसके साथ ही इन वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए दवाएं भी मौजूद रहती हैं. जहां पर ड्यूटी पर मौजूद वार्ड के स्वास्थ्य कर्मी मुकेश कुमार ने एंटीबायोटिक इंजेक्शनों की चोरी की. लगातार चोरी होने की शिकायत पर चोरी रोकने और चोर पकड़ने के लिए निगरानी बढ़ाई गई. जिससे ही एंटीबायोटिक इंजेक्शनों की चोरी का खुलासा है.

निगरानी में एंटीबायोटिक इंजेक्शनों की चोरी का मामला खुला (Theft of antibiotic injections case revealed under surveillance)
निगरानी में एंटीबायोटिक इंजेक्शनों की चोरी के मामले में पता चला कि स्वास्थ्य कर्मी मुकेश कुमार मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल की छत से भूतल पर खड़े एक साथी की मदद से एंटीबायोटिक इंजेक्शन की चोरी करता था. स्वास्थ्य कर्मी मुकेश कुमार 5वीं मंजिल से इंजेक्शन की वायल एक-एक कर फेंकता था. जिन्हें भूतल पर खड़ा साथी पकड़ता था. ये पूरा बाकिया एक अन्य स्वास्थ्य कर्मी ने पूरी घटना देखी तो सीएमएस को जानकारी दी थी.
50 वायल बरामद हुईं (50 vials recovered)
सीएमएस डॉ. सुरेश चंद्रा ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी मुकेश से पूछताछ की थी तो उसने पहले चोरी से इनकार किया. मगर, जब उसे सबूत दिए गए तो उसने इंजेक्शन की 35 वायल चोरी करना कबूल किया. सीएमएस डॉ. सुरेश चंद्रा ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर 50 वायल बरामद हुईं हैं.