नई दिल्ली.
Priya Paramita: यदि आनके मन में कुछ कर गुजरने की ललक और बुलंद हौसला है तो आपके लक्ष्य तक पहुंचने में लाख बाधाएं फिर भी आप सफल होंगे. आपकी राह में कोई रोड़ा मुकाम तक पहुंचने में नहीं रोक सकती हैं. हिम्मत, जनून और मेहनत से आज लोग अपनी किस्मत खुद लिख रहे हैं. इसके लिए बहुत कुछ खोना और समाज से अपने हक के लिए लड़ना भी पड़ता है. ऐसे ही साहस भरी कहानी आसोम की गुवाहाटी में रहने वाली प्रिया पारमिता पॉल की है. जिनकी मेहनत, लगन, जनून और हौसले की कहानी सुनकर हर महिला के अंदर कुछ कर गुजरने की इच्छा जरूर जग जाती है. आइए जानते हैं कैसे प्रिया पारमिता पॉल ने 2020 में पति से तलाक के बाद 2022 में ब्यूटी क्वीन का खिताब जीतने के साथ ही 36 की उम्र में अपनी खूबसूरती से अपनी पहचान बनाए रखने की पूरी कहानी.
बात 2022 की है. जब प्रिया पारमिता पॉल मिल वर्ल्ड इंटरनेशनल एंबैस्डर की विजेता बनीं. प्रिया पारमिता पॉल ने सिर्फ इसके लिए ही नहीं जाती हैं. बल्कि, अपनी शादी पीछे छोड़ और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए जानी जाती हैं. कहा तो ये जाता है कि तलाक के बाद औरत की जिंदगी ठहर जाती है. सब उसे अलग नजर से देखते हैं. मगर, प्रिया ने दुनियादारी की ये धारणा तोड़ी और अपनी एक नई जिंदगी शुरू करके ब्यूटी क्वीन बनी हैं.
Priya Paramita: इस कारण से लिया पति से तलाक
एक इंटरव्यू में प्रिया ने अपनी स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि वो 2010 में पहला बार अपने पति से मिलीं थी. जब उन्हें लगा कि वो एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. जो चार साल डेट के बाद 2014 में दोनों ने शादी कर ली. शादी के एक साल बाद ही मुझे पति के अफेयर के बारे में पता चला. जिसका इल्जाम भी पति ने मुझ पर ये कहकर लगाया कि ‘सब तुम्हारी ही गलती से हुआ है.सास ने भी यही कहा कि ‘तुझमें कुछ कमी है. इसके बाद में दो साल तक डिप्रेशन में रही. फिर 2020 में पति से कानूनी तौर पर तलाक ले ली. फिर से जॉब के साथ जिंदगी की शुरूआत की.

प्रिया की मेहनत रंग लाई
सन 2020 में पति से कानूनी तौर पर तलाक लेने के बाद फिर जब मैंने जॉब शुरू की तो उसी साल मिस वर्ल्ड इंटरनेशनल के बारे में पता चला. जिस पर मैंने इसमें आगे बढ़ने की सोची. सन 2021 में कंपटीशन की तैयारी शुरू की.इसके बाद मैं मुंबई शिफ्ट हो गई. जहां पर मैंने खुद को ग्रूम करने का काम किया. 25 अगस्त 2022 को 84 देशों के लोगों के बीच मियामी-फ्लोरिडा में मुझे मिस वर्ल्ड इंटरनेशनल 2022 चुना गया.

ऐसे रखती हैं अपनी स्किन की ग्लोइंग
प्रिया अपनी खूबसूरती और स्किन की ग्लोइंग के बारे में भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्किन केयर शेयर करती हैं. जिसके टिप्स फॉलो करके आप भी अपनी स्किन हमेशा हेल्दी और ग्लोइंग वाली बना सकते हैं. प्रिया के टिप्स मानें तो अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए. स्किन को किसी अच्छे से मॉइस्चराइज रखें. रात को सोने से पहले और सुबह उठने के बाद टोनर का इस्तेमाल जरूर करें. अपने चेहरे पर नेचुरल प्रोडक्ट और फेस पैक का इस्तेमाल करें.

हेयर केयर के टिप्स असरदार
प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर हेयर केयर के भी वीडियो शेयर करती हैं. जिसमें हेयर केयर टिप्स देती हैं. उनका पहला टिप्स है कि हफ्ते में दो बार एसेंशियल हेयर ऑयल से अपने बालों पर मसाज करें. जिससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद मिलेगी. बाल भी मजबूत होंगे. दूसरे टिप्स में बालों पर हेयर मास्क लगाएं. जो बालों को कंडीशनिंग करने का काम करता है. इससे उनकी क्वालिटी को इंप्रूव करने का काम होता है. तीसरी टिप्स ये है कि पानी का इनटेक बढ़ाना है जो आपके बालों और स्किन दोनों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है. प्रिया बताती हैं कि स्किन और हेयर की केयर करने का सही समय रात का समय है. रात को अपने चेहरे से सारा मेकअप हटाकर ही सोएं. फिर चाहे लो हल्का सा आईलाइनर या लिपस्टिक ही क्यों न हो. इसके अलावा टोनर का इस्तेमाल करें.