SNMC News: एसएन मेडिकल कॉलेज में रेस्पिरेटरी मेडिसिन के पीजी छात्रों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश के सरकारी व प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों को छात्रों ने प्रतिभाग किया.
आगरा, उत्तर प्रदेश
SNMC News: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College, Agra) के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग ने बुधवार को पीजी मेडिकल स्टूडेंटस (PG medical students) के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (state level competition) आयोजित की गई. जो एसएनएमसी की नई सर्जीकल बिल्डिग के प्रथम तल पर स्थित एमआरयू ऑडिटोरियम (MRU Auditorium SNMC) में हुई. जिसमें प्रदेश के 11 सरकारी एवं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के 37 पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों ने प्रतिभाग किया.

बता दें कि एसएनएमसी के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग (Department of Respiratory Medicine of SNMC) के पीजी मेडिकल स्टूडेंटस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य (Dr. Prashant Gupta) डॉ. प्रशांत गुप्ता ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में प्रोत्साहन किया. उन्होंने कहा कि क्षय एवं श्वास रोगों के मरीजों के उपचार के लिये आधुनिक तरीकों के साथ पारम्परिक चिकित्सा विज्ञान के मूल मंत्रों को उपयोग करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया. यह प्रतियोगिता नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिसियन्स (इंडिया) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की पल्मोनरी मेडिसिन की प्रतियोगिता है. जो इस वर्ष नवम्बर 2024 में कोयम्बटूर में आयोजित होनी है. जिसकी स्क्रीनिंग के लिये यूपी में ये आयोजित की जा रही है.
SNMC News: राष्टीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग का मौका (Opportunity to participate in national level competition)
एसएनएमएसी के रेस्पिरेटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष व नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिसियन्स (इंडिया) के गवर्निंग काउंसिल के सदस्य डॉ. गजेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के बाद प्रथम दो विजेताओं को राष्टीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलता है. उन्होंने बताया कि इस साल एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में ये प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. ये पहली हो रहा है. जिसमें प्रदेश में अब तक आयोजित प्रतियोगितायों में सार्वाधिक 37 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया.

एसएनएमसीके डॉ. अभिषेक रहे अव्वल (Dr. Abhishek of KGUM was the topper)
एसएनएमसी रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के प्रो. सन्तोष कुमार ने इस अवसर पर श्वास रोगियों को सही से इनहेलर लेने पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में सह-आचार्य डॉ. वीएन सिंह ने अस्थमा के बारे में वैज्ञानिक तथ्य प्रस्तुत किये. इस प्रतियोगिता में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के छात्र डॉ. अभिषेक शुक्ला और एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा के रेस्पिरेटरी मेडिसिन की डॉ. दिव्या त्यागी ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में विभाग के सीनियर रेजीडेंट डॉ. अरविंद और डॉ. अर्पित ने विशेष योगदान दिया.