SNMC Agra अब डीएम न्यूरोलॉजी एवं नेफ्रोलॉजी की पढ़ाई
SNMC Agra: आगरा आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा में पहली बार सुपर स्पेशियलिटी विंग में अब स्पेशियलिटी कोर्स की पढ़ाई होगी. एसएनएमसी को अब नेशनल मेडिकल कमीशन ने डीएम न्यूरोलॉजी और डीएम नेफ्रोलॉजी की चार चार सीटें संचालित करने की अनुमति दी है.
आगरा, उत्तर प्रदेश
SNMC Agra: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College Agra) के साथ सोमवार शाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि जुड गई. अब SNMC Agra में डीएम नेफ्रोलाजी (DM Nephrology) और न्यूरोलाजी (DM Neurology) में चार-चार सीटें मिल गई हैं. ये एक ऐतिहासिक पल (Historic Momen) है. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और विशेषज्ञ चिकित्सक इस पर खुशी जता रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि SNMC अब यूपी पहला शासकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College in UP) है. जिसमें डीएम (DM) की सीटें की अनुमति मिली है.

बता दें कि एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में पहली बार सुपर स्पेशियलिटी कोर्स प्रारंभ हो रहे हैं. एसएन मेडिकल कालेज के इतिहास में ये एक मील का पत्थर है। अब यहां डॉक्टर आफ मेडिसिन (डीएम) की पढ़ाई भी शुरू हो रही है. इसके लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (नेशनल मेडिकल कमीशन) ने आठ सीटों के लिए अनुमति प्रदान की है.
तीन साल के कोर्स डीएम की पढ़ाई होगी (DM studies will be of three years course)
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के अथक प्रयासों के फल स्वरुप आगरा मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी (Super Specialty) डीएम DM कोर्स शुरू हो गए हैं. यह मेडिकल कॉलेज के लिए एक ऐतिहासिक पल है. प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि स्थापना के बाद से अब तक के इतिहास में पहली बार एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा को डीएम कोर्स चलाने की अनुमति मिली है। यह सुपर स्पेशिलिटी कोर्स है. जो एमबीबीएस (MBBS) और एमडी (DM) के बाद किया जाता है. ये तीन साल का कोर्स है. जिसके लिए नीट पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा को पास करना होता है.
नेशनल मेडिकल कमीशन ने दी अनुमति (National Medical Commission gave permission)
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशियलिटी विभाग न्यूरोलाजी (तंत्रिका) की चार और सुपर स्पेशलिटी विभाग नेफ्रोलाजी (किडनी) चार सीटों के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने अनुमति मिली है. एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा डीएम नेफ्रोलॉजी कोर्स करवाने वाला उत्तर प्रदेश का पहला शासकीय मेडिकल कॉलेज बन गया है. कालेज इसी सत्र से इन सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा.
सुपर स्पेशलिटी विंग में होगी पढ़ाई (Studies will be done in Super Specialty Wing)
एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी बनाई गई हैं. जिसमें गंभीर बीमारी के मरीजों को भर्ती करके उपचार किया जा रहा है. यहां पर अत्याधुनि आपरेशन थिएटर और अन्य उपकरण हैं. जो आठ मंजिला भवन में संचालित है. अब सुपर स्पेशियलिटी विंग में ही इन दोनों की कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी. डीएम कोर्स की कक्षाएं सुपर स्पेशियलिटी विंग में चलेंगी. सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में डीएम की पढ़ाई शुरू की जाएगी.