आगरा, उत्तर प्रदेश
SNMC Agra: योगी सरकार (Yogi Government) ने आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (Sarojini Naidu Medical College, Agra) में तैनात आठ नर्सिंग स्टॉफ (Nursing Staff) का प्रमोशन किया गया है. ये सभी अब असिस्टेंट नर्सिंग सुपरीटेंडेंट (Assistant Nursing Superintendents) बन गए हैं. नर्सिंग स्टॉफ को सरकार ने दीपावली पर प्रमोशन (Promotion) का उपहार (Gift) दिया है. जिससे नर्सिंग स्टॉफ में खुशी की लहर हैं. एसएनएमसी डॉक्टर्स (SNMC Doctors) और स्टॉफ ने सभी प्रमोशन पाने वाले नर्सिंग स्टॉफ को बधाई दी. उन्हें बैज पहनाकर कार्यभार ग्रहण कराया गया.
इस बारे में एसएनएमसी के SIC इंचार्ज (SIC in-charge of SNMC) डॉ बृजेश शर्मा ने बताया कि सिस्टर सुजाता सिंह, ब्रदर राकेश शर्मा, सिस्टर सुषमा, सिस्टर कुंती, सिस्टर नीरज, सिस्टर सदरीनिशा, सिस्टर सुमन, सिस्टर उर्मिला मित्तल का प्रमोशन हुआ है. ये सभी नर्सिंग स्टॉफ अब प्रमोशन के बाद असिस्टेंट नर्सिंग सुपरीटेंडेंट बनाए गए हैं.

SNMC Agra: ये रहे मौजूद
इस अवसर पर एसएनएमसी के उप प्राचार्य डॉक्टर टीपी सिंह, सीएमएस डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह, डॉ. अखिल प्रताप सिंह, डॉ. रितु गुप्ता, डॉ. आशुतोष समेत अन्य चिकित्सक और नर्सिंग स्टॉफ के अधिकारी मौजूद रहे. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि पदोन्नति पर सभी को कर्मचारियों को शुभकामनाएं और बुधाई दी. कहा कि उम्मीद है कि आज आगे भी अच्छा कार्य करेंगे और दूसरे लोगों को प्रेरित करेंगे.