Cancer Awareness Campaign: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ स्थित आवास पर कैंसर जागरूकता शपथ अभियान का पोस्टर जारी किया. उन्होंने जनता से अपील की है कि इस अभियान से जुडें. आगरा के पुष्पा सेवा फाउंडेशन और निमित्त मात्र चैरिटेबल सोसाइटी ने प्रदेश में 50 लाख लोगों को तंबाकू धूम्रपान छोड़ने और स्वच्छता का संकल्प दिलाने का लक्ष्य रखा है.
आगरा / लखनऊ, उत्तर प्रदेश
Cancer Awareness Campaign: आगरा की संस्था पुष्पा सेवा फाउंडेशन (Pushpa Seva Foundation) और निमित्त मात्र चैरिटेबल सोसाइटी (Nimitt Mere Charitable Society) एक कीर्तिमान बनाएगीं. दोनों संस्थाएं मिलकर कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाव और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करेगी. सात नवंबर से पुष्पा सेवा फाउंडेशन और निमित्त मात्र चैरिटेबल सोसाइटी का राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता अभियान (National Cancer Awareness Campaign) शुरू होगा. जो चार फरवरी-2025 तक विश्व कैंसर उन्मूलन दिवस (World Cancer Eradication Day) तक चलेगा. इस अभियान में करीब 50 लाख से अधिक विद्यार्थी और लोगों को कैंसर के कारकों के खिलाफ शपथ ग्रहण कराने का लक्ष्य रखकर विश्व कीर्तिमान (World Record) बनाने की प्लानिंग की गई है. इसको लेकर लखनऊ स्थित अपने आवास पर उपमुख्यमंत्री (UP Deputy CM Brijesh Pathak) बृजेश पाठक ने अभियान की आधारशिला रखका पोस्टर का विमोचन किया. इस पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रदेश के प्रशासन, युवाओं तथा जनमानस से इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ने की अपील की. इस अवसर पर निमित्त मात्र सोसाइटी के पदम किशोर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल और लखनऊ प्रभारी अमित श्रीवास्तव मौजूद रहे.
निमित्त मात्र सोसाइटी के पदम किशोर अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान की तकनीकी प्रभारी अमेरिका निवासी अर्चना अग्रवाल हैं. जो पूरे अभियान में तकनीकी सहायता दे रही हैं. इससे पहले संस्था ने सन 2017 में प्रधानमंत्री के आह्वान पर तत्कालीन डीएम गौरव दयाल के सहयोग से स्वच्छता शपथ अभियान का कीर्तिमान बनाया था. ये यह अभियान महिला सशक्तीकरण व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देगा. इस अभियान की औपचारिक शुरुआत सात नवंबर को की जाएगी.

पद्मश्री डॉ. डीके हाजरा और पद्मश्री डॉ. आरएस पारिख संरक्षक (Padma Shri Dr. DK Hazra and Padma Shri Dr. RS Parikh are patrons)
पुष्पा सेवा फाउंडेशन और निमित्त मात्र चैरिटेबल सोसाइटी ने एक विशेष कैंसर जागरूकता अभियान के संरक्षक पद्मश्री डॉ. डीके हाजरा और पद्मश्री डॉ. आरएस पारिख हैं. इसके साथ ही कैंसर विशेषज्ञ डा. शांतनु चौधरी और नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट यूएसए के लोकेश अग्रवाल ने जनता से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है.
एंटी सर्वाइकल वैक्सीन भी लगाई जाएगी (Anti-cervical vaccine will also be administered)
तकनीकी प्रभारी अर्चना अग्रवाल ने बताया कि कैंसर जागरुकता शपथ अभियान में कॉलेज-स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रमुखता से जोड़ा जाएगा. अगले साल 4 फरवरी 2025 को विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए शपथ दिलाई जाएगी. इसके साथ ही इस दिन एंटी सर्वाइकल वैक्सीन भी लगवाई जाएगी. प्रतिनिधिमंडल में अभिनव अग्रवाल, विकास जैन, पद्मकिशोर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.