Agra में आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में भारत के साथ ही कनाडा, श्रीलंका, बंगलादेश, दुबई यूएस, इटली समेत अन्य देशों से करीब 1200 ईएनटी विशेषज्ञ शामिल होने आए हैं. कार्यशाला में दूरबीन विधि से कान की लाइव एडवांस सर्जरी की जाएगी. इसके साथ ही कांफ्रेंस में 300 रिसर्च पेपर प्रस्तुत होंगे.
आगरा, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के आगरा में आज से तीन दिन देश के साथ ही विदेश के ईएनटी विशेषज्ञों का जमावड़ा रहेगा. जो 32वीं इंडियन सोसायटी ऑफ ऑटोलॉजी (32nd National Conference of Indian Society of Otology) की नेशनल कांफ्रेंस (National Conference In Agra) में आ रहे हैं. जो पहली बार यूपी के किसी शहर में हो रही है. आगरा में इंडियन सोसायटी ऑफ ऑटोलॉजी की नेशनल कांफ्रेंस में ईएनटी विशेषज्ञ (ENT specialists) मंथन करेंगे.
बता दें कि 32nd National Conference of Indian Society of Otology की नेशनल कांफ्रेंस (National Conference In Agra) में चेहरे का लकवा, सिर घुमाने पर चक्कर आना, सुनने की क्षमता कम होने से कान संबंधी समस्याओं से जुड़ी बीमारी, दूरबीन विधि से सर्जरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें… Cancer Awareness Day: साइलेंट महामारी बना कैंसर, अब साबुन, शैंपू, से फैल रहा कैंसर
ये भी पढ़ें… डॉक्टर्स ने पुलिस को समझाई बेसिक लाइफ सपोर्ट की बारीकियां…

नेशनल कांफ्रेंस के आयोजन सचिव (National Conference Organizing Secretary Dr. Rajiv Pachauri) डॉ. राजीव पचौरी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब दोपहर 12.30 बजे आगरा में फतेहाबाद स्थित होटल जेपी पैलेस में 32वीं इंडियन सोसायटी ऑफ ऑटोलॉजी की वार्षिक राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ होगा. जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल हैं. तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को कार्यशाला में सुनने की क्षमता कम होने के अनुवांशिक कारण, चेहरा घुमाने पर चक्कर आना, कान के रास्ते से ब्रेन ट्यूबर की सर्जरी, चेहरे के लकवा के इलाज, जन्मजात मूक वधिर बच्चों के काक्लियर इम्प्लांट, एंडोस्कोपिक कान की सर्जरी पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें… Nurse Rape In Kanpur: नर्सिंग होम संचालक ने नर्स से किया रेप…
विदेश से आए ईएनटी विशेषज्ञ (ENT specialists will come from the country as well as abroad)
नेशनल कांफ्रेंस के आयोजन के मीडिया प्रभारी डॉ. आलोक मित्तल ने बताया कि कान से स्राव होने पर उसके इलाज, टीबी के कारण कान में संक्रमण, एलर्जी के कारण सर्दी जुकाम की समस्या सहित अन्य बीमारियों पर चर्चा और शोध प्रस्तुत किए जाएंगे. इस नेशनल कांफ्रेंस में इटली, बंगलादेश, श्रीलंका, यूएस समेत विभिन्न देशों जाने माने ईएनटी विशेषज्ञ के साथ ही भारत के सभी प्रांतों से विशेषज्ञ शामिल होने आ चुके हैं. इसके साथ ही जूनियर डॉक्टर पोस्टर प्रजेंट करेंगे.