आगरा, उत्तर प्रदेश
Agra News: आगरा जिले के फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में प्रसूता की डिलीवरी नहीं कराई गई. प्रसूता को रातभर सीएचसी (CHC Agra News) में भर्ती रखने के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल (Private Hospital Agra News ) ले जाने को कह दिया. जब प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रसूता (Pregnant Woman) की डिलीवरी हुई तो नवजात शिशु (Newborn Died) की मौत हो गई. इस पर परिजन ने इसकी शिकायत सीएचसी (CHC Superintendent) अधीक्षक से की. जिस पर सीएचसी अधीक्षक ने जांच का आश्वासन दिया है.
बता दें कि फतेहाबाद निवासी सत्यवीर अपनी पत्नी रेखा की डिलेवरी के लिए गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहाबाद पहुंचा था. जहां पर रेखा की डिलीवरी होनी थी. जहां पर परिजन ने दो-तीन घंटे इंतजार किया तो प्रसूता रेखा का चेक-अप किया गया. इसके बाद बताया कि सब कुछ नॉर्मल है. इसलिए, नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी. उसके बाद स्टॉफ ने प्रसूता रेखा को एडमिट कर लिया.

पति सत्यवीर ने बताया कि हमने पत्नी रेखा की नॉर्मल डिलेवरी के लिए इंतजार किया. शुक्रवार सुबह तीन बजे सत्यवीर जब नर्स और स्टाफ को उठाने गया तो सभी सो रहे थे. जगाने पर कोई नहीं उठा. सत्यवीर का आरोप है कि मां और पिता ने भी स्टॉफ को उठाने की कोशिश की. उनमें से कोई जागा नहीं.
Agra News: डिलेवरी के बाद नवजात की मौत (Newborn dies after delivery)
सत्यवीर का आरोप है कि शुक्रवार अलसुबह करीब 4 बजे केंद्र की नर्स ने अभद्रता की. कहा कि लाइफलाइन प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाओ. यहां इलाज नहीं होगा. शुक्रवार को वहां डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई. सत्यवीर का कहना है कि सरकारी केंद्र पर रेखा को एडमिट करके उन्होंने देरी कर दी. सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुशवाह से शिकायत की. जिस पर उन्होंने शिकायत की जांच के बार कार्रवाई की बात कही है.