Ujala Cygnus Rainbow Hospital Agra: ऑस्ट्रेलिया से स्टडी टूर पर नर्सेज का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्हें माला पहनाईं. इसके साथ हॉस्पिटल की विजिट की.
आगरा, उत्तर प्रदेश
Ujala Cygnus Rainbow Hospital Agra: ऑस्ट्रेलिया से स्टडी टूर पर नर्सों का ग्रुप भारत आया है. जो शुक्रवार दोपहर आगरा पहुंचा. ऑस्ट्रेलियाई नर्सेज ने आगरा स्थित उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल (Ujala Cygnus Rainbow Hospital Agra) स्टडी विजिट की. उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा और रेनबो आईवीएफ की एमडी डाॅक्टर जयदीप मल्होत्रा ने गर्मजोशी से स्वागत किया. स्वागत से ऑस्ट्रेलियाई नर्सेज गदगद हो गईं. इसके बाद जब उन्होंने हॉस्पिटल में विश्वस्तरीय इलाज और सुविधाएं देखीं तो हैरान गईं. ऑस्ट्रेलियाई नर्सेज प्रतिनिधिमंडल ने रेनबो आईवीएफ, न्यूरो आईसीयू, हार्ट सेंटर को देखा. सभी जगह की व्यवस्थाएं और सुविधाएं देकर उनकी तारीफ की. उन्होंने डॉक्टरों के साथ भारत में लड़कियों की स्थिति पर भी चर्चा की. ऑस्ट्रेलियाई नर्सेज ने आयुष्मान योजना की जानकारी ली और इसकी सराहना की.
Ujala Cygnus Rainbow Hospital Agra की सुविधाएं देखकर खुश
ऑस्ट्रेलियाई नर्सेज प्रतिनिधिमंडल की लीडर गेल एलिमर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने हॉस्पिटल की विजिट की. आगरा में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं देखने को मिलीं. भारत के छोटे शहरों में भी ऐसा हो रहा है. ये एक चौंकाने वाली बात है. उन्होंने कहा कि यहां कई अच्छी चीज हैं. जैसे विदेश की तुलना में आधे से भी कम दामों पर इलाज, दर्द रहित डिलीवरी, दूरबीन विधि से बच्चेदानी का इलाज और रियायती दर पर डायलिसिस समेत अन्य चिकित्सा व्यवस्थाएं हैं.

आयुष्मान भारत कार्ड की सराहना की
ऑस्ट्रेलियाई नर्सेज डेलिगेशन की लीडर गेल एलिमर ने बताया कि ऐसा अभी तक सिर्फ विकसित देशों में ही देखने को मिलता था. लेकिन छोटे शहरों में होना तारीफे काबिल है. यहां ऐसी आधुनिक मशीनें हैं जो ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में नहीं हैं. उन्होंने पीएम मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना की भी प्रशंसा की. इस योजना के तहत आयुष्मान लाभार्थी एवं इस वर्ष से 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त दिया जा रहा है. कहा कि ये सुविधा यहां के लोगों के संजीवनी है.
प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉक्टर आरसी मिश्रा ने की सर्जरी
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा और रेनबो आईवीएफ की एमडी डाॅ. जयदीप मल्होत्रा ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई नर्सेज डेलिगेशन 24 सदस्यीय है. जिसका स्वागत किया. इसके बाद डेलिगेशन में शामिल नर्सेज के आठ आठ के ग्रुप बनाएं. उन्हें तरुण मैनी, पिनाका राजू और श्रद्धा खत्री ने पूरे अस्पताल का भ्रमण कराया. रेनबो आईवीएफ की एमडी डाॅ. जयदीप मल्होत्रा ने बताया कि इस दौरान नर्सों को बताया कि पूरे भारत में सबसे ज्यादा न्यूरो के जटिल से जटिल केस यहां प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉक्टर आरसी मिश्रा द्वारा किए गए. जोड़ प्रत्यारोपण के केस भी यहां पूरे आगरा मंडल में सबसे ज्यादा डॉक्टर सिद्धार्थ दुबे की ओर से किए गए. उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि नर्सों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और अद्भुत मातृत्व के बारे में जानकारी दी.

गर्भ संवाद का मॉडर्न मेडिसिन में बहुत महत्व
रेनबो आईवीएफ की एमडी डाॅ. जयदीप मल्होत्रा ने बताया कि गर्भ संस्कार, गर्भ संवाद का मॉडर्न मेडिसिन में बहुत महत्व है. गर्भ के पांचवें माह में बच्चा सुनने लगता है. घर में जिस तरह का वातावरण होता है, बच्चे पर वैसा ही असर पड़ता है. इसलिए घर में हमेशा अच्छा वातावरण बनाकर रखना चाहिए. महाभारत में गर्भ संवाद का जिक्र है. जब अर्जुन चक्रव्यूह तोड़ने के बारे में द्रोपदी को बता रहे थे तो गर्भ के सातवें सप्ताह में अभिमन्यु ने उसे सुन लिया था.

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटा समझाओ के नारे की जरूरत
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर रेनबो आईवीएफ की ओर से हर साल जनवरी में जागरूकता रैली निकाली जाती है. अब इस स्लोगन को अपडेट करने का समय आ गया है. क्योंकि बेटियां तो पढ़ गईं. अब बेटों को समझाने की बारी है. इसलिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटा समझाओ के नारे की जरूरत है. जो आगरा के साथ ही जयपुर और अन्य शहरों में जाएंगी. यहां की सुविधाएं देखकर हैरान रह गईं. उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के रीजनल बिजनेस हेड दिव्य प्रशांत बजाज और महाप्रबंधक राकेश आहूजा ने सभी का आभार जताया.
डेलिगेशन में ये रही शामिल
ऑस्ट्रेलियाई नर्सेज डेलिगेशन में अमांडा हिक्स, एंड्रिया मैनासन, बारबरा मॉर्गन, कैथरीन एलन, चेरिल फर्गुसन, डोरोथी हीथ, एलिजा मैसोन, जेमा जेरेमी, केरी मैकफर्लांड, लाैरीना ऑद्रे मोडे, लीन क्रेस्वेल, नैंसी नून, नुआला केंट, पेनी याॅर्क, पोनमनि, लुई, स्कॉट फोर्ड, सिमोन प्लात्ज्के, सोनिया सलीम, सूसैन एंड्रयू, तमारा स्टोकडेल और येते सलामोन शामिल हैं.