UP News: झांसी मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने बताया कि जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 55 नवजात भर्ती थे। 45 नवजात को सुरक्षित निकाल लिया गया। उनका इलाज चल रहा है।
झांसी, उत्तर प्रदेश
UP News: महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से मौत हो गई. मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने बताया कि जिस वार्ड में आग लगी थी. उस समय वार्ड में 55 नवजात भर्ती थे. जिसमें से 45 नवजात को सुरक्षित निकाल लिया गया. जिनका इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही करीब 15 दमकलें मौके पर पहुंची थीं. इसके बाद सेना को भी बुला लिया. सेना एवं दमकल ने मिलकर आग बुझाई.
UP News: सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया है. UP News सीएम योगी ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को झांसी के लिए रवाना किया. उनके साछ प्रमुख स्वास्थ्य सचिव भी हैं. सीएम योगी ने घटना की जांच रिपोर्ट 12 घंटे में कमिश्नर और डीआईजी से मांगी है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार रात करीब पौने ग्यारह बजे एनआईसीयू वार्ड से धुआं निकलता देखा था. जिस पर लोगों ने शोर मचाया. जब तक लोग कुछ समझते, आग की लपटें उठने लगीं. कुछ ही देर में आग ने वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया. वहां भगदड़ मच गई. वार्ड में मौजूद कर्मचारी और परिजन वार्ड में भर्ती को लेकर बाहर निकलने लगे. धुआं एवं दरवाजे पर आग की लपटें होने से बच्चे समय पर बाहर नहीं निकाले जा सके. कुछ देर बाद दमकल की गाड़ियों के पहुंचने पर नवजातों को बाहर निकाला जा सका.

इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहौर ने बताया कि एनआईसीयू वार्ड में 55 बच्चे भर्ती थे. अचानक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अंदर आग लग गई. आग बुझाने के प्रयास किए गए. लेकिन, वार्ड अत्यधिक ऑक्सीजनयुक्त था. जिससे आग तेजी से फैल गई. 10 बच्चों की मौत हो गई.