SNMC Agra के CTVS सर्जन डॉ. सुशील सिंघल की टीम ने मरीज की हालत देखकर भर्ती करके Aortobifemoral Bypass सर्जरी की. जिसमें 50 सेंटीमीटर लंबी कृत्रिम धमनी का उपयोग करके दिल से खून को पैरों तक पहुंचाने का रास्ता बनाया. ये सर्जरी करीब 4 घंटे तक चली.
आगरा, उत्तर प्रदेश
SNMC Agra: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College, Agra) के डॉक्टर्स की टीम ने एक मरीज की जटिल सर्जरी (Complex Surgery) की है. ये सर्जरी की व्यवस्था अभी तक सिर्फ दिल्ली और जयपुर जैसे बड़े शहरों में होती थीं. मगर, अब आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC Agra) में अब ये जटिल सर्जरी होने लगी है. जिससे आगरा के साथ ही आसपास के जिलों के मरीजों को अब दूसरे शहर में नहीं जाना होगा. उन्हें यहां पर ही बेहतर उपचार मिल सकेगा. ये आगरा और आसपास के मरीजों के लिए उम्मीद जगाने वाली खबर है.
बता दें कि आगरा जिले की बाह तहसील के गांव सन्नपुरा निवासी 40 कदम सिंह रिक्शा चालक हैं. कदम सिंह परिवार में अकेले कमाने वाले हैं. पिछले 2 साल से कदम सिंह को पैरों में असहनीय दर्द होता था. इसके साथ ही गैंगरीन की समस्या से भी जूझ रहे थे. मरीज कदम सिंह के दोनों पैरों में खून का प्रवाह रुकता नहीं था. जिसकी वजह से उसकी हालात खराब हो गई थी. उसे काम करने की बात दूर चलने में भी दिक्कत होती थी.
दिल्ली से लौट आया और आगरा में मिला उपचार (Returned from Delhi and got treatment in Agra)
मरीज कदम सिंह ने बताया कि मैंने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराया. मगर, वहां के उपचार से कोई राहत नहीं मिली. जिस पर थक कर मैं SN मेडिकल कॉलेज (SNMC Agra) के CTVS सर्जन डॉ. सुशील सिंघल के पास पहुंचा. उन्होंने मेरी जांच की तो दिल से खून ले जाने वाली मुख्य धमनी (aorta) बंद मिली. जिसकी वजह से ही पैरों तक खून नहीं पहुंच रहा था.

चार घंटे की सर्जरी में दिल से पैर तक पहुंचाया खून (Blood was transferred from the heart to the feet in a four-hour surgery)
SNMC Agra के CTVS सर्जन डॉ. सुशील सिंघल ने बताया कि मरीज कदम सिंह की हालत को देखकर तुरंत भर्ती किया. इसके बाद उसकी Aortobifemoral Bypass सर्जरी करने का निर्णय लिया. जिसमें 50 सेंटीमीटर लंबी कृत्रिम धमनी (artificial graft) का उपयोग करके दिल से खून को पैरों तक पहुंचाने का रास्ता बनाया. ये सर्जरी करीब 4 घंटे तक चली. जिसमें डॉक्टरों ने बारीकी से काम करके पैरों का रक्त प्रवाह बहाल किया. CTVS सर्जन डॉ. सुशील सिंघल बताते हैं कि सर्जरी के तुरंत बाद मरीज के पैरों का दर्द पूरी तरह खत्म हो गया. अब मरीज कदम सिंह सामान्य रूप से चल-फिर सकते हैं. बल्कि, अपने काम पर लौटने के लिए भी तैयार हैं.
आगरा के लिए मील का पत्थर (Milestone for Agra)
एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC Agra) के प्रिंसिपल एवं डीन डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अब एसएनएमसी में हर मरीज को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं और सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से उपचार मिल रहा है. एसएनएमसी (SNMC Agra) अब विश्वास, सेवा और नवाचार का प्रतीक है. जो जटिल सर्जरी अभी तक दिल्ली, जयपुर जैसे बड़े शहरों में होती थीं. ऐसी जटिल सर्जरी अब आगरा के एसएनएमसी में हो रही हैं. ये आगरा के लिए मील का पत्थर है.
सर्जरी टीम में ये रहे शामिल (These people were included in the surgery team)
CTVS सर्जरी टीम में डॉ. सुशील सिंघल, डॉ. विजय सैनी, डॉ. आकाश, डॉ. जफर के साथ ही एनेस्थीसिया टीम में डॉ. अर्चना, डॉ. मंजरी बंसल, डॉ. सुशांत, डॉ. एजाज, डॉ. सचिन शामिल रहे. इसके साथ ही सर्जरी में सपोर्ट स्टाफ में सचिन और मोनू शामिल रहे. इसमें सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत लवानियां ने सहयोग किया.