SNMC News: सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों को अपडेट करने के लिए Continuing Medical Education (CME) हुई. जिसमें इंटरनेशनल विशेषज्ञ ने टिप्स दिए…
आगरा, उत्तर प्रदेश
SNMC News: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (Sarojini Naidu Medical College) में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन (Department of Transfusion Medicine) विभाग और बाल रोग विभाग (Department of Pediatrics) की ओर से एक Continuing Medical Education (CME) का आयोजन किया गया. ये CME “ Aspect of blood transfusion In pediatric age विषय पर हुई.
CME में अंतरराष्ट्रीय गेस्ट स्पीकर (international guest speaker) Dr. Cassandra D. Josephson professor, Oncology and पैथोलॉजी और John Hopkins University School of Medicine, USA एवं Dr. Simon Stanworth, कंसलटेंट हैमेटोलॉजिस्ट John Radcliffe हॉस्पिटल , प्रॉफ़ेसर हैमेटोलॉजी एवं ट्रांसफ़्यूशन मेडिसन युनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफोर्ड यूके, इंटरनेशनल फ़ैकल्टी ने बच्चों में रक़्तदान में नए-नए एडवासमेंट्स के बारे में व्याख़्यान दिए.

SNMC News: इंटरनेशनल कोलैबोरेशन से बेहतर होगा उपचार (Better treatment through international collaboration)
सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने कहा कि सरोजिनी नायडू मेडिकल कालेज आगरा, इंटरनेशनल कोलैबोरेशन के साथ विश्वस्तरीय फेकल्टी के माध्यम से नई-नई एडवांसमेंट्स पर व्याख्यान से फैकल्टी, रेजिडेंट्स तथा मरीज अत्यंत लाभान्वित होंगे. विशेषज्ञ के अनुभव और टिप्स से आगरा के डॉक्टर्स भी ट्रेंड हुए हैं. जो मरीजों का बेहतर उपचार करेंगे.

SNMC News: अनुभव और टिप्स से आगरा के डॉक्टर्स भी ट्रेंड हुए (Doctors of Agra also got trained with experience and tips)
एसएन मेडिकल कॉलेज की CME में डॉ नीरज यादव विभागाध्यक्ष बाल रोग विभाग व ऑर्गनाइजिंग chairperson, डॉ नीतू चौहान, विभागाध्यक्ष ट्रांसफ़्यूशनमेडिसन विभाग़ व ऑरेगनाइजिंग सेक्रेटरी, डॉ राज़ेश्वर दयाल,डॉ पंकज कुमा , डॉ मधु नायक, डॉ शिव प्रताप chairperson रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राम क्षितिज शर्मा ने किया गया।