Agra News: मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. ताजनगरी में कई ऐसे स्थान हैं जो जितने मशहूर हैं. उतने ही महिलाओं के लिए असुरक्षित हैं. आइये, इनके बारे में जानते हैं…
आगरा, उत्तर प्रदेश
Agra News: आगरा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सोमवार रात मिशन शक्ति के तहत वुमेन सेफ्टी सेल ने महिला सुरक्षा पर परिचर्चा का आयोजन किया. जिमसें नए साल 2025 में सुरक्षा के लिए लक्ष्य तय किए गए. परिचर्चा में साइबर क्राइम, वुमेन सेफ्टी जोन, अवेयरनेस कैंपेन, पीड़ितों की मदद के मुद्दों समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई.
एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा ने परिचर्चा में बताया कि शहर में ऐसे कई क्षेत्र हैं. जहां छेड़छाड़ की अधिक शिकायतें मिलती हैं. उनमें वजीरपुरा, कमलानगर, आवास विकास कॉलोनी, बोदला, सदर बाजार समेत 18 क्षेत्र हैं. एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा ने महिलाओं से पूछा कि इन इलाकों में क्या कदम उठाए जाएं, जिनसे छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लग सके.

Agra News: चौराहों पर पैनिक बटन की तरह अलार्म बटन (Alarm buttons like panic buttons on intersections)
परिचर्चा में शामिल शीला बहल ने 18 क्षेत्रों में टीम बनाने का सुझाव दिया. इसके साथ ही नम्रता मिश्रा ने कहा कि वॉर्डों में गोरिल्ला टीम बनाई जाए. एक सुझाव चौराहों पर पैनिक बटन की तरह अलार्म बटन लगाने का आया. सुझाव आए कि पुलिस की गश्त बढ़ा दी जाए.

Agra News: इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा (These issues were also discussed)
परिचर्चा में महिलाओं का कहना था कि घटना में महिला शारीरिक रूप से इतना नहीं टूटती, जितना मानसिक रूप से टूट जाती है. समाज, परिवार, दोस्तों के देखने का नजरिया बदल जाता है. ऐसे में जरूरी है कि पीड़ित महिलाओं या युवतियों को हौसला दिया जाए. जिसमें उन्हें अपनी बात रखने की हिम्मत दी जाए. साइबर क्राइम पर महिलाओं को जागरूक करने का सुझाव आया.
Agra News: महिलाओं को किया सम्मानित (Women were honored)
परिचर्चा के बाद आगरा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से डॉ. किरण कश्यप, जया चतुर्वेदी, डॉ. पूनम, श्रुति, मोनिका, वत्सला प्रभाकर, शीला बहल, प्रभजोत कौर समेत अन्य को सम्मानित किया गया.