HMPV Alert : भारत में महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में एचएमपीवी के संदिग्ध मिल चुके हैं. यूपी की राजधनी लखनऊ में एक बीमार महिला के HMPV से संक्रमित होने की पुष्टि से ताजमहल के शहर आगरा में सीएमओ ने अलर्ट (HMPV Alert) जारी कर दिया है.
आगरा, उत्तर प्रदेश
HMPV Alert : चीन में कहर बरपा पा रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) की भारत में भी दस्तक हो चुकी है. देश में महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में एचएमपीवी के संदिग्ध मिल चुके हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बीमार महिला के एचएमपीवी (HMPV) से संक्रमित होने की पुष्टि से ताजमहल के शहर आगरा में सीएमओ ने अलर्ट (HMPV Alert) जारी कर दिया है. सीएमओ ने पहले ही एचएमपीवी को लेकर अलर्ट जारी करके रैपिड रिस्पॉन्स टीम को अलर्ट कर दिया अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिले के निजी लैब संचालकों को नोटिस भेजे हैं. जिसमें ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मरीज की पुष्टि होने पर नमूने की स्लाइड समेत रिपोर्ट तत्काल सीएमओ कार्यालय भेजने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही आईएमए और निजी अस्पताल संचालकों को भी निर्देश दिए है कि एचएमपीवी का कोई संदिग्ध मरीज मिलने पर जानकारी कंट्रोल रूम को दें. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बता दें कि चीन से कोरोना के बाद अब नई बीमारी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (Human Metapneumovirus) का डर दुनिया को सता रहा है. एचएमपीवी (HMPV) चीन में तेजी से फैल रहा है. भारत की बात करें तो ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के कई मरीज मिल चुके हैं. जिसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट और एवाइजरी जारी की है. एचएमपीवी में सर्दी जुकाम के साथ ही निमोनिया और खांसी की समस्या हो रही है. ये बीमारी बच्चों के साथ ही बुजुर्ग, गंभीर बीमारी से पीड़ित ऐसे मरीज जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हैं. उन्हें चपेट में ले सकती है. इसको लेकर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इस बीमारी से संक्रमित की जांच और उपचार किया जाएगा. इसके साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आगरा में रैपिड रिस्पांस टीम को अलर्ट करके कंट्रोल रूम का नंबर जारी भी जारी किया है.

HMPV Alert : हर संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट और हिस्ट्री भी शेयर करें (Share the test report and history of every suspected patient)
आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एचएमपीवी के कुछ केस कई प्रदेश में संदिग्ध मरीज मिले हैं. यूपी में भी एक संदिग्ध मरीज मिल चुका है. एचएमपीवी से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आगरा की बात करें तो इसकी जांच एसएन मेडिकल कॉलेज की वॉयरोलाजी लैब और इलाज की व्यवस्था भी एसएन में की जा रही है. जैसे ही कोई संदिग्ध मरीज आने पर आइसोलेशन वॉर्ड बनाया जाएगा. किसी भी तरह की जानकारी और समस्या के लिए कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिले की 150 पैथोलॉजी लैब के संचालकों को नोटिस दिया है. जिसमें किसी मरीज की जांच में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि होती है तो उसकी रिपोर्ट कार्यालय को भेजें. जिसमें मरीज का नाम, पता, उम्र, फोन नंबर और केस हिस्ट्री भी देनी है. मरीज के नमूने की स्लाइड भी स्वास्थ्य विभाग में जमा करनी होगी. इसके साथ ही जिले में 487 हॉस्पिटल और 492 क्लीनिक पंजीकृत हैं. इन सभी को नोटिस देकर एचएमपीवी वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने पर कंट्रोल रूम (8791393336, 0562-2600412) में सूचना देने के निर्देश दिए हैं. इसमें आईएमए का भी एचएमपीवी वायरस संबंधी शासनादेश के बारे में अवगत करा दिया है.

HMPV Alert : बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर (People coming from outside will also be monitored)
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि रैपिड रिस्पांस टीम को भी अलर्ट कर किया जाए. देश भर में तेजी से केस बढ़ने पर बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जाएगी. जिले में सांस संबंधी बीमारी होने पर उनकी जांच और इलाज कराया जाएगा. तेज बुखार, सांस लेने में परेशानी होने पर डाक्टर को दिखाने के बाद ही दवा लें. इसके लिए सीएमओ कार्यालय का कंट्रोल रूम का नंबर 87913 93336 0562-2600412 पर कॉल कर सकते हैं.
HMPV Alert : ये हैं लक्षण (These are the symptoms)
- जुकाम और नाक बहना.
- तेज बुखार आना.
- सांस लेने में परेशानी.
- खांसी बंद ना होना.
- फेफड़ों में संक्रमण.
- निमोनिया होना.
HMPV Alert : ये करें (Do this)
- बाहर से आने पर हाथों को साबुन से धोएं
- बार−बार हाथ से नाक और मुंह ना छूएं
- खांसने और छींक आने पर रुमाल रख लें
- मास्क भी लगा सकते हैं