SNMC News: एसएस विंग की कैथ लैब में चार कार्डियोलाजिस्ट के साथ ही टेक्नीशियन और स्टाफ तैनात किया है. जहां पर हृदय रोगियों की छह हजार में एंजियोग्राफी और 75 हजार रुपये में एंजियोप्लास्टी की जाएगी.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
SNMC News: आगरा के एसएन मेडिकल कालेज (SNMC News) में सोमवार सुबह से हृदय रोगियों को एंजियोग्राफी (Angiography) और एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की सुविधा मिलने लगेगी। एसएनएमसी की सुपर स्पेशियलिटी (एसएस) विंग में छह हजार रुपये में एंजियोग्राफी और 75000 रुपये में (एक स्टेंट) एंजियोप्लास्टी की होगी. जो निजी हॉस्पिटल में होने इससे दूनी कीमत में होती है. एसएनएमसी (SNMC News) की एसएस विंग की ओपीडी में आने वाले मरीज और विंग के वार्ड में भर्ती मरीजों को सुविधा मिलेगी.
बता दें कि एसएनएमसी में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) से 200 करोड़ से बनी सुपर स्पेशियलिटी (एसएस) विंग बनी है. जिसमें 12 करोड़ की लागत से कैथ लैब स्थापित की गई है. जहां पर कम शुल्क पर एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की जाएगी.

SNMC News: अमृत फार्मेसी से सस्ती दर पर स्टेंट और सर्जिकल सामान (Stents and surgical equipment at affordable rates from Amrit Pharmacy)
एसएनएमसी के (SNMC Principal Dr. Prashant Gupta) प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी (एसएस) विंग में हार्ट के रोगियों को बेहतर परामर्श मिल रहा है. इसके साथ ही अब एसएस विंग में केजीएमयू, लखनऊ की तरह एंजियोग्राफी के लिए यूजर चार्ज (शुल्क) 1600 रुपये होगा. एंजियोग्राफी में कुछ सर्जिकल सामान भी इस्तेमाल होते हैं. इसके लिए अमृत फार्मेसी से सस्ती दर पर स्टेंट और सर्जिकल सामान उपलब्ध कराने का अनुबंध किया गया है. इसके साथ ही एंजियोप्लास्टी और पेसमेकर के लिए यूजर चार्ज 3300 रुपये रखा गया है. आयुष्मान योजना में एंजियोग्राफी शामिल नहीं है. आयुष्मान कार्ड धारकों को एंजियोग्राफी का शुल्क देना होगा. ब्लाकेज होने पर एंजियोप्लास्टी की होती है तो फ्री होगी. कैथ लैब को लेकर चार कार्डियोलाजिस्ट के साथ ही टेक्नीशियन और स्टाफ तैनात किया गया है.
SNMC News: जुलाई 2023 से ओपीडी, अब कैथ लैब का शुभारंभ (OPD from July 2023, now cath lab inaugurated)
एसएनएमसी के प्राचार्य (SNMC Principal Dr. Prashant Gupta) डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएस विंग में जुलाई 2023 में ओपीडी शुरू हो गई थी. अब सुपर स्पेशियलिटी (एसएस) विंग में हार्ट के मरीजों की स्थापित की गई कैथ लैब का शुभारंभ सुबह 11 बजे केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे.

SNMC News: एसएनएमसी में ये रहेंगे चार्ज (These will be the charges in SNMC)
एंजियोग्राफी : 6000 रुपये तक चार्ज किये जाएंगे. इसमें यूजर चार्ज 1600 रुपये, 4400 रुपये का सर्जिकल सामान शामिल है.
एंजियोप्लास्टी: 75000 रुपये तक चार्ज किये जाएंगे. जिसमें यूजर चार्ज 3300 रुपये, स्टेट का चार्ज 40 हजार रुपये, 30000 रुपये अन्य सामान है.
पेसमेकर: 3300 रुपये यूजर चार्ज (पेसमेकर की कीमत 80 हजार से दो लाख रुपये तक है.
वार्ड में बेड का चार्ज: 250 रुपये
आइसीयू बेड चार्ज : 1000 रुपये