IMA News: आगरा में 24 घंटे तक करीब दो हजार निजी चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे. जिसमें निजी हॉस्पिटल और क्लीनिक पर इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं भी बंद रहेंगी.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
IMA News: आगरा में कार टकराने के बाद सर्जन डॉ. अविनाश सिंह के साथ अभद्रता और मारपीट से डॉक्टर्स में आक्रोश है. पुलिस ने अभी तक तहरीर के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं लिखा है. जिससे आक्रोशित डॉक्टर्स ने शुक्रवार देर शाम 24 घंटे की हड़ताल का ऐलान किया. इससे पहले डॉक्टर्स की आईएएम कार्यालय में साढे तीन घंटे से अधिक समय तक पुलिस के साथ बातचीत चली. मगर, कोई बात नहीं बनी. डॉ. अविनाश सिंह के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले में पुलिस अधिकारियों ने तीन बार अपनी गलती और माफी मांगी. मगर, डॉक्टर्स ने कहा कि जब तक दोषी महिला शिक्षिका और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी. हम कोई बात नहीं मानेंगे. इस पर एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार ने डॉक्टर्स से कार्रवाई के लिए 24 घंटे के समय की मांग की. तभी डॉक्टर्स ने पूरा थाना सस्पेंड करने की मांग की. अब 24 घंटे तक आगरा में करीब दो हजार निजी चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे. जिसमें निजी हॉस्पिटल और क्लीनिक पर इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं भी बंद रहेंगी.
बता दें कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम क्षेत्र निवासी सर्जन डॉ. अविनाश सिंह गुरुवार सुबह कार से हॉस्पिटल को जा रहे थे. डॉ. अविनाश सिंह का आरोप है कि कारगिल चौराहा के पास आगे चल रही कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए. जिस पर मैंने भी ब्रेक लगाए. मगर, मेरी कार आगे की कार में पीछे से टकरा गई. जिस पर कार के चालक ने मुझे गालियां दीं. मैं वहां से कार लेकर चला गया तो कार चालक ने पीछा. सिकंदरा थाना के पास पुलिसकर्मियों ने मेरी कार रुकवाई. मेरे साथ अभद्रता की. तभी किसी पुलिसकर्मी ने मुझे थप्पड़ मारा. तभी कार से एक महिला उतरीं. उन्होंने मेरा वीडियो बनाया. पुलिसकर्मी मुझे अपने साथ सिकंदरा थाना ले गए और हवालात में बंद कर दिया. जब डॉक्टर्स और आईएमए के पदाधिकारी पहुंचे तो पुलिस बैकपुट पर आई थी.

IMA News: इंस्पेक्टर की पत्नी ने कराया था हवालात में बंद (Inspector’s wife had him locked in the lockup)
सर्जन डॉ. अविनाश का आरोप है कि कार में पीछे से मेरी कार टकराई थी. उसमें पूर्व में सिकंदरा थाना में तैनात रहे इंस्पेक्टर की पत्नी थीं. जो शिक्षिका हैं. जिनकी वजह से मेरे साथ अभद्रता की. महिला शिक्षिका ने तभी अपने पति से सिकंदरा थाना पुलिस से बात कराई थी. जिस पर सिकंदरा पुलिस ने मेरी सुनवाई नहीं की. मुझे हवालात में बंद कर दिया.
IMA News: माफी पर नहीं पिघले डॉक्टर (Doctors did not melt on the apology)
आईएमए की आगरा शाखा की शुक्रवार शाम लोहामंडी के तोता का ताल स्थित आईएमए भवन में बैठक हुई. जिससे पहले सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने पुलिसकर्मी की अभद्रता पर डॉक्टर्स से माफी मांगी. जो भी घटना हुई है. उसके लिए मैं पूरे थाने की तरफ से माफी मांगता हूं. लेकिन, डॉक्टर्स नहीं माने. डॉक्टर्स ने कहा कि जिस महिला की वजह से डॉक्टर्स को हवालात में डाला गया. उसके खिलाफ अब तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की. ये बताएं. जिस पुलिसकर्मी ने डॉ. अविनाश सिंह को थप्पड़ मारा. उस पर क्या कार्रवाई हुई है. इसका जवाब थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव के पास नहीं था. जिस पर डॉक्टर्स ने बैठक की और सभी डॉक्टर्स ने फैसला हड़ताल करने का फैसला किया.

IMA News: डॉक्टर्स की एसीपी से मांग पूरा थाना सस्पेंड करें (Doctors demand from ACP to suspend the entire station)
डॉक्टर्स और थाना प्रभारी निरीक्षक की वार्ता में कोई हल नहीं निकला. डॉक्टर्स ने हड़ताल का ऐलान किया तो तत्काल एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार आईएमए भवन पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं डॉक्टर्स का पक्ष सुनने आया हूं. ये सुनकर डॉक्टर्स गुस्से में आ गए. डॉ. मुनीश्वर गुप्ता ने कहा कि आप कितनी बार डॉक्टर्स का पक्ष जानेंगे और सुनेंगे. घटना हो 24 घंटे हो गए हैं. आप अभी तक हमारा पक्ष नहीं समझ पाए. पहले आप ये बताएं कि इस मामले में शिकायत के बाद कब और क्या कार्रवाई करेंगे. डॉक्टर्स ने एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार से कहा कि शिकायत पर कार्रवाई करें. एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार ने इस पर डॉक्टर्स से कहा कि मुझे 24 घंटे का समय दें. 24 घंटे में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित ने कहा कि इस मामले में पूरा थाना सस्पेंड किया जाए. ये हमारी मांग है. हम तभी हड़ताल खत्म करेंगे.
IMA News: 2000 डॉक्टर रहेंगबे 24 घंटे की हड़ताल पर (2000 doctors will be on strike for 24 hours)
आईएमए आगरा शाखा के सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा ने बताया कि आगरा जिले में अब 24 घंटे तक 2 हजार डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान डॉक्टर्स अपने क्लीनिक और हॉस्पिटल में कोई इमरजेंसी केस भी नहीं देखेंगे. 24 घंटे तक जिले में निजी चिकित्सा संस्थान और क्लीनिक पर ओपीडी भी बंद रहेगी.