Taj Half Marathon 2025: आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ताज हॉफ मैराथन में रविवार सुबह 3000 से अधिक धावकों ने प्रतिभाग किया. जिसमें सात साल के बच्चों से लेकर 74 साल तक के बुजुर्ग शामिल रहे. जगह-जगह ढोल नगाड़े से उत्साहवर्धन किया गया तो भारत की शान तिरंगा भी लहराया गया.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Taj Half Marathon 2025: आगरा की ताज हाफ मैराथन (Taj Half Marathon 2025 ) में रविवार सुबह गुलाबी सर्दी में देश और विदेश के 3000 से अधिक धावक दौड़े. इस दौरान आसमान में लहराते तिरंगे के साथ धमाकेदार म्यूजिक, ढोल नगाड़ों का उत्साहवर्धक संगीत और सतरंगी रोशनी बिखरेती आतिशबाजी संग धावक आगरा में दौडे. आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन (Agra Sports Foundation) की ओर से एकलव्य स्टेडियम (Eklavya Stadium) से रविवार तडके आयोजित हॉफ मैराथन में सात साल से 74 साल तक के धावक शामिल हुए. जिसमें 15 विदेशी घावकों ने भाग प्रतिभाग किया. जिनके दिलों में जीतने की ख्वाहिश से अधिक मैराथन में हिस्सा लेना ज्यादा उत्साहित कर रहा था. 5 किमी, 10 किमी, 21 किमी की हॉफ मैराथन की कैटेगिरी में मैराथन हुई. जिसका शुभारम्भ एसएम कमान्डेंट 509 वर्कशॉप के ब्रिज सिद्धार्थ मलिक, डॉ. सुकेश यादव व आगरा के पहले आयरन मैन ऋदिम गर्ग, अभिनव मौर्य ने झंडी दिखाकर किया.
आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल ने बताया कि धावकों का उत्साह दौड़ प्रारम्भ करते समय से दौड़ खत्म पर भी दिखा. इसमें एक साथ पुलिसकर्मी, डॉक्टर, व्यवसायी, गृहणियां, समाजसेवी हर वर्ग के लोग दौडे. हाफ मैराथन में जगह-जगह धावकों के लिए हाइट्रेशन प्वाइंट बनाए गए. स्टार्टिंग प्वाइंट पर लगी मेट से रनिंग बिब ने रीड करके बताया कि धावकों ने कितने समय में अपनी मैराथन पूरी की. मैराथन प्रारम्भ होने से पूर्व स्वराज राजपूत व दुर्गेश द्वारा प्रतिभागियों को जुम्बा कराया गया. मैराथन के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.

Taj Half Marathon 2025: एक घंटा 13 मिनट में पूरी की 21 किमी की हॉफ मैराथन (Completed 21 km half marathon in one hour and 13 minutes)
आगरा की ताज हॉफ मैराथन का कटऑफ टाइम साढे तीन घंटा था. लेकिन धावकों ने मात्र एक घंटा 13 मिनट से 21 किमी की हॉफ मैराथन पूरा कर दी. जिसमें पहला नाम अब्दुल मसूद का था. इसके बाद क के बाद एक घावक मात्र कटऑफ समय के आधे समय में ही अपनी दौड़ पूरी कर स्टेडियम वापस लौटे. इसके साथ ही 10 किमी की मैराथन का कटऑफ समय दो घंटा था. जिसे सबसे पहले 31 मिनिट में जीतू गुर्जर ने पूरा किया. मैराथन पूर्ण होने के उपरान्त पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीएफओ आदर्श कुमार ने 21, 10 व 5 किमी की तीनों मैराथन की आयुवर्ग के अनुरूप विभिन्न कैटेगरी में 90 धावकों को पुरस्कृत किया. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.

Taj Half Marathon 2025: ये रहे मौजूद (These were present)
इस अवसर मुख्य रूप से आवेग मित्तल, अजय दीप सिंह, डॉ. एनएस लोधी, भरत सारस्वत, महेश सारस्वत, दीपक नेगी, संकल्प वशिष्ठ, कमलकान्त, प्रदीप यादव, गौरव यादव, उमेश यादव, परमजीत सिंह, जय यादव, गोपाल अग्रवाल, तुषार आनन्द, प्रमोद कटारा, डॉ. अशोक कुशवाग आदि उपस्थित रहे.
Taj Half Marathon 2025: ऑन द स्पॉट भी हुए रजिस्ट्रेशन (On the spot registrations were also done)
आगरा में आयोजित मैराथन को लेकर लोगों के उत्साह को देखकर आयोजकों ने ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन भी करने पड़े. आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल ने बताया कि पहले लगभग तीन हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे. परन्तु लोगों को आग्रह पर मैराथन शुरु होने से पहले भी 350 रजिस्ट्रेशन किए गए. जिससे मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या 3 हजार से अधिक पहुंची. 5 किमी मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से प्रारम्भ होकर मॉल रोड होते हुए करिअप्पा मार्ग पर ढाई किमी के बाद पुनः एकलव्य स्टेडियम पर समाप्त हुई. 10 किमी मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से प्रारम्भ होकर लाल किला होते हुए सर्किट मार्ग होते हुए एकलव्य स्टेडियम व 21 किमी की मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से लाल किला सर्किट हाउस, सेल्फी प्वाइंट, जेपी होटल से यू टर्न लेते हुए फतेहाबाद रोड होते हुए एकलव्य स्टेडियम पर समाप्त हुई.