Colposcopy: देश और दुनिया में महिलाओं की जान का दुश्मन सर्वाइकल कैंसर बन गया है. देश को सवाईकल कैंसर मुक्त बनाने के लिए छात्राओं और महिलाओं में वैक्सीन लगाई जा रही है.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Colposcopy: देश और दुनिया में सर्वाइकल कैंसर महिलाओं की जान ले रहा है. भारत की बात करें तो हर 8 मिनट में सर्वाइकल कैंसर से एक महिला की मौत हो रही है. यदि कैंसर के मामले में अनदेखी और लापरवाही बरती जाए तो जान का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन, अब कॉल्पोस्कोपी (Colposcopy) से शुरुआती दौर में ही सर्वाइकल कैंसर का पता चल सकता है. ये जानकारी एक होटल में आयोजित वर्कशॉप में दिल्ली के वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सरिता श्याम सुंदर एवं डॉ. निशी चौधरी ने दी.
डॉ. सरिता श्याम सुंदर एवं डॉ. निशी चौधरी ने वर्कशॉप में कॉल्पोस्कोपी के बारे में जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि इससे सर्वाइकल कैंसर का शुरुआती दौर में पता लगाया जा सकता है. इससे सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम उचित समय पर की जा सकती है. इस कार्यशाला में आगरा की डॉ. आरती गुप्ता ने एचपीवी वैक्सीनेशन की जानकारी दी. इसके साथ ही डॉ. अलका सारस्वत एवं डॉ. संतोष सिंघल ने सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के बारे में समझाया.
Colposcopy: जांच, वैक्सीन और जागरुकता जरूरी (Investigation, vaccine and awareness are necessary)
चिकित्सकों ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर के खतरे को देखकर छात्राओं के टीकाकरण, महिलाओं की स्क्रीनिंग एवं शुरुआती लक्षणों में उसका इलाज करना होगा. तभी देश को सर्वाइकल कैंसर मुक्त बनाया जा सकेगा. इस दौरान डॉ. संगीता चतुर्वेदी, डॉ. रतन शर्मा, डॉ. गरिमा त्रिवेदी, डॉ. बनमाला यादव, डॉ. कामिनी खुराना, डॉ. अमित टंडन, डॉ. शिवानी शिखा डॉ. शालिनी गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे.

SNMC में मॉलिक्यूलर तकनीक पर प्रशिक्षण दिया (Training given on molecular technology in SNMC)
आगरा. एसएन मेडिकल कॉलेज की मल्टीडिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट ने मॉलिक्यूलर तकनीक के एडवांस ट्रेनिंग का दो दिन तक प्रशिक्षण दिया. जिसमें आगरा, फिरोजाबाद, एटा आदि जिलों के मेडिकल कॉलेज के 45 माइक्रोबायोलॉजिस्ट, पैथोलोजिस्ट, रेजिडेंट आदि ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने किया. इस दौरान डॉ. बृजेश शर्मा, प्रो. अंकुर गोयल, डॉ. आरती अग्रवाल, डॉ. प्रज्ञा शाक्य, डॉ. पारुल गर्ग, डॉ. विकास कुमार, डॉ. नीतू चौहान समेत अन्य चिकित्सक मौजूद रहे.
SNMC में आज मॉड्यूलर ओटी का शुभारंभ (Modular OT inaugurated in SNMC today)
एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में स्थापित किए गए मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का शुक्रवार दोपहर 1.20 बजे शुभारंभ किया जाएगा. ये जानकारी एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने दी. उन्होंने बतायाकि प्रदेश के महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण इसका उद्घाटन करेंगे.