SNMC News: एसएनएमसी की नई सर्जरी बिल्डिंग में एंटी बैक्टीरियल-वायरस वार्ड 55 बैड का बनाया है. जिसमें 10 बेड अति गंभीर मरीजों के लिए हैं. यहां पर पहली बार एमडीआर टीबी के मरीज भर्ती किए जा सकेंगे.
आगरा, उत्तर प्रदेश
SNMC News: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज (Sarojini Naidu Medical College) के सर्जरी बिल्डिंग (Surgery Building) में स्थित पल्मोनरी (Pulmonary Medicine Department) मेडिसिन विभाग के आईसीयू का उप्र सरकार में चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण की महानिदेशक किंजल सिंह ने उद्घाटन किया गया. जो यूपी का पहला मल्टी ड्रग रजिस्टेंट (एमडीआर) टीबी के मरीजों के लिए आईसीयू है. जो एमडीआर टीबी के मरीजों के लिए पांच बैड का डेडिकेटेट आईसीयू है. जो हेपा फिल्टर तकनीक इस्तेमाल करके बनाया गया एंटी बैक्टीरियल वार्ड है. जहां पर एमडीआर टीबी के मरीजों का बेहतर इलाज होगा. इससे संक्रमण नहीं फैलेगा और मरीज भी जल्द ठीक होंगे.

एसएन मेडिकल कॉलेज के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग (Pulmonary Medicine Department) के एचओडी (Professor Dr. GV Singh) प्रोफेसर डॉ. जीवी सिंह ने बताया कि नई सर्जरी बिल्डिंग में एंटी बैक्टीरियल-वायरस वार्ड 55 बैड का बनाया है. जिसमें 10 बेड अति गंभीर मरीजों के लिए हैं. यहां पर पहली बार एमडीआर टीबी के मरीज भर्ती किए जा सकेंगे. जिसके लिए पांच बेड का अलग से आईसीयू बनाया है. सबसे खास बात ये है कि विभाग हेपा फिल्टर तकनीक से लैस है. इसमें बैक्टीरिया तो क्या 0.5 माइक्रोन का वायरस भी प्रवेश नहीं करता है.

SNMC News: हेपा फिल्टर तकनीक से संक्रमण से बचाव (Prevention of infection with HEPA filter technology)
प्रोफेसर डॉ. जीवी सिंह ने बताया कि हेपा तकनीक से हर दो मिनट में हवा शुद्ध होगी. इसके लिए एयर हैंडलिंग तीन यूनिट लगाई गई है. जो वार्ड-आईसीयू, चिकित्सक और प्रशासनिक कक्ष में हैं. इससे मरीजों से एक-दूसरे को संक्रमण नहीं होगा. इसके साथ ही मेडिकल स्टाफ और तीमारदार भी सुरक्षित रहेंगे. एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एंटी बैक्टीरियल-वायरस वार्ड में हेपा फिल्टर तकनीक से संक्रमण से बचाव होगा. जिससे यहां पर भर्ती होने वाले टीबी के मरीज जल्द ठीक होंगे. इसे तैयार करने में करीब 8 लाख रुपये का खर्च हुआ है. महानिदेशक

SNMC News: डॉ. पीके माहेश्वरी की पुस्तक का विमोचन किया (Dr. PK Maheshwari’s book released)
उप्र सरकार में चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण की महानिदेशक किंजल सिंह ने मेडिसिन ब्लॉक के एलटी चार में प्रोफेसर न्यूरोलॉजी डॉ. पीके माहेश्वरी की पुस्तक का विमोचन किया. इसके साथ ही उन्होंने एसएनएमसी के सभी विभागों के एचओडी और समस्त संकाय सदस्यों के साथ भी बैठक की. इस दौरान एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ प्रशान्त गुप्ता ने एसएनएमसी के विषय में विस्तार से महानिदेशक को जानकारी दी. महानिदेशक किंजल सिंह ने उद्बोधन में एसएनएमसी के चिकित्सकों की सराहना की. कहा कि मेडिकल कालेज में मरीजों की सुविधाओं को और बेहतर करने के हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे. महानिदेशक किंजल सिंह ने महिला छात्रावास का भ्रमण तथा निर्माणाधीन छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके साथ ही लिनाक ब्लॉक का भ्रमण किया. लेडी लॉयल निर्माण स्थल का भी स्थालीय निरीक्षण किया.
SNMC News: ये रहे मौजूद (These were present)
एसएससी की पीआरओ डॉ. प्रीति भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन फिजियोलॉजी विभाग की आचार्य डॉ.दिव्या श्रीवास्तव, ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की एचओडी डॉ. नीतू चौहान, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की डॉ. गीतू सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया. इसके साथ ही एसएनएमसी में उप्र सरकार में चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण की महानिदेशक किंजल सिंह के साथ हुई बैठक और निरीक्षण में उप प्राचार्य डॉ. टीपी सिंह, प्रमुख अधीक्षक डॉ. बृजेश शर्मा, रेस्पिरेटरी मेडिसन विभागाध्यक्ष डॉ. जीवी सिंह, रेडियोडायग्नोसिस विभाग के एचओडी डॉ. हरी सिंह, स्किन रोग विभागाध्यक्ष डॉ. यतेंद्र चाहर, प्रसूति और स्त्रीरोग विभाग की एचओडी प्रोफेसर डॉ. रिचा सिंह, कैंसर विभागाध्यक्ष डॉ. सुरभि गुप्ता, डेंटल डिपार्टमेंट एचओडी डॉ. वीरेंद्र यादव के साथ ही अन्य समस्त विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य तथा छात्रगण उपस्थित रहे.