Agra News: देश और दुनिया में आगरा के पद्मश्री डॉ. आरएस पारीक अपनी होम्योपैथी चिकित्सा के लिए मशहूर हैं. उनसे ट्रेनिंग लेने के लिए विदेश से डॉक्टर्स आए हैं.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Agra News: देश और दुनिया में मशहूर आगरा के पद्मश्री डॉ. आरएस पारीक से विदेशी डॉक्टर्स इलाज के गुरू सीखेंगे. आगरा के बाग फरजाना डॉ. पारीक होम्योपैथिक सेंटर में विदेशी चिकित्सकों को होम्योपैथी से गंभीर कैंसर से लेकर जीवनशैली से जुड़ी बीमारी फिशर, फिस्टुला सहित अन्य बीमारियों के इलाज का प्रशिक्षण लेंगे. जो सोमवार से बाग फरजाना स्थित सेंटर में 23 फरवरी तक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है. जिसमें जर्मनी, आस्ट्रिया, इटली, रूस, कजाकिस्तान सहित कई देशों के 45 चिकित्सक शामिल होंगे. ये जानकारी पद्मश्री डॉ. आरएस पारीक के बेटे और मशहूर डॉक्टर आलोक पारीक ने दी.

बता दें कि आगरा के पद्मश्री डॉ. आरएस पारीक देश और दुनिया में होम्योपैथी चिकित्सा के लिए मशहूर हैं. उनसे प्रशिक्षण लेने के लिए कई साल से विदेशी चिकित्सक आगरा आते हैं. जिसके लिए आगरा में कार्यशाला आयोजित की जाती हैं. जहां पर पद्मश्री डॉ. आरएस पारीक के निर्देशन में विदेशी चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाता है. ये कार्यशला केस स्टडी आधारित होती है.
Agra News: केस स्टडी से प्रशिक्षित किए जाएंगे विदेशी डॉक्टर्स
मशहूर डॉक्टर आलोक पारीक ने बताया कि बाग फरजाना स्थित डॉ. पारीक होम्योपैथिक सेंटर में 17 से 23 फरवरी तक कार्यशाला आयोजित की जा रही है. जिसमें कई देशों के 45 चिकित्सक शामिल होने आए हैं. जिन्हें मरीजों से भी मिलने का मौका मिलेगा. कार्याशाला में गुर्दे के कैंसर की विभिन्न स्टेज में होम्योपैथी के इलाज के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही कार्यशाला में डॉ. आदित्य पारीक पाइल्स, एनल फिशर, फिस्टुला और पार्किंसंस सहित अन्य बीमारी के होम्योपैथी से इलाज पर केस स्टडी से समझाएंगे.
2 Comments
DanielMam
Great news for all us
DanielMam
Awesome news for all us