Cardiology Agra Live 5.0: आगरा के होटल जेपी पैलेस में 22 और 23 फरवरी को दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस 'कार्डियोलॉजी आगरा लाइव 5.0' हो रही है. जिसमें हृदय रोग के क्षेत्र में नए अनुसंधानों, उपलब्धियों, अनुभवों व तकनीकों को विशेषज्ञ साझा करेंगे. नेशनल कांफ्रेंस की तैयारियों में जुटे चिकित्सकों ने होटल होलीडे इन में कॉन्फ्रेंस का ब्रोशर जारी किया.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Cardiology Agra Live 5.0: आगरा में शनिवार से दो दिन तक देश के हृदय रोग विशेषज्ञ जुटेंगे. जो हृदय रोग पर मंथन करेंगे. दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस कार्डियोलॉजी आगरा लाइव 5.0 (Cardiology Agra Live 5.0) में देश के कार्डियोलॉजिस्ट्स और कार्डियक सर्जन्स एक प्लेटफार्म पर होंगे. ये जानकारी आयोजन सचिव व हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. सुवीर गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि कार्डियोलॉजी आगरा लाइव 5.0 (Cardiology Agra Live 5.0) में क्लिनिकल और सर्जिकल कार्डियोलॉजी की प्रैक्टिस को और बेहतर बनाने, हृदय रोग के क्षेत्र में विभिन्न प्रोफेशनल्स के मध्य सहयोग-सेतु बनाने तथा दिल के मरीजों को बेहतर हेल्थकेयर प्रदान करने के उद्देश्य से मंथन किया जाएगा.
बता दें कि दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस कार्डियोलॉजी आगरा लाइव 5.0 (Cardiology Agra Live 5.0) शनिवार से आयोजित होगी. 22 फरवरी और 23 फरवरी को फतेहाबाद रोड स्थित होटल जेपी पैलेस में देशभर के कार्डियोलॉजिस्ट्स और कार्डियक सर्जन्स जुटेंगे. जिसकी पूरी तैयारी कर ली हैं.

Cardiology Agra Live 5.0: कार्डियोलॉजिस्ट्स और कार्डियक सर्जन्स को मिलेगा एक प्लेटफार्म (Cardiologists and cardiac surgeons will get a platform)
आयोजन सचिव डॉ. सुवीर गुप्ता ने बताया कि कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में निरंतर प्रगति और शोध हो रहे हैं. नई तकनीकें आ रही हैं. जिनसे हृदय रोग की जांचें, निदान और उपचार के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिली हैं. अब जरूरत नई तकनीक और उपचार को लेकर एक प्लेटफार्म पर साझा करने की है. ताकि इनका लाभ पूरे देश में हर डॉक्टर के माध्यम से हर मरीज को मिल सके. डॉ. ईशान गुप्ता ने बताया कि इस कांफ्रेंस का उद्देश्य कार्डियोलॉजिस्ट् और कार्डियक सर्जन्स को एक प्लेटफार्म प्रदान करना है. जिससे सभी हृदय रोग के निदान में नये चिकित्सकीय अध्ययनों, अनुभवों, निष्कर्षों, उपलब्धियों व तकनीकों को एक दूसरे से साझा कर सकें.
Cardiology Agra Live 5.0: इन विषयों पर होंगे प्रेजेंटेशन (Presentations will be made on these topics)
आयोजन सचिव डॉ. सुवीर गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय कांफ्रेंस में हार्ट फेलियर के कारण एवं निदान, कोरोनरी आर्टरी डिजीज एवं एरिथमिया, हाइपरटेंशन, लिपिड्स और अन्य, कंजीनाईटल हार्ट डिजीज, कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में लेटेस्ट ट्रेंड, एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम, वोल्वुलर हार्ट डिसीज समेत अन्य विषयों पर विशेषज्ञ अपना प्रेजेंटेशन देंगे.
Cardiology Agra Live 5.0: यहां से आएंगे चिकित्सक (Doctors will come from here)
आयोजन सचिव डॉ. सुवीर गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस में नई दिल्ली, बेंगलुरु, लखनऊ, जयपुर, मैसूर, जोधपुर, वाराणसी, चंडीगढ़, मेरठ, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, मथुरा, आगरा और फिरोजाबाद समेत अन्य जगह से 35 हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित 300 से अधिक जाने-माने चिकित्सक सहभागिता करेंगे.
Cardiology Agra Live 5.0: ये विशेषज्ञ देंगे प्रजेंटेशन और व्याख्यान (These experts will give presentations and lectures)
आयोजन सचिव डॉ. सुवीर गुप्ता ने बताया कि एम्स के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वी के बहल, डॉ. वी एस नारायण, कार्डियोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ. संजय त्यागी, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. नकुल सिन्हा, डॉ. विवेका कुमार, डॉ. आर डी यादव, डॉ. सुभाष चंद्रा, डॉ सुमित सेठी, डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ, डॉ. रामजी मेहरोत्रा, डॉ. विवेक गुप्ता, डॉ. अमित मलिक, डॉ. श्रीमती मुनेश तोमर, डॉ. पंकज मनोरिया, डॉ. नीरज अवस्थी, डॉ. राजगोपाल जंबूनाथन, डॉ. सुवीर गुप्ता, डॉ. गगनदीप सिंह, डॉ. गजेंद्र गोयल, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. विनीत बंसल, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. रोहित माथुर, डॉ. विनेश जैन, डॉ ईशान गुप्ता, डॉ. हिमांशु यादव, डॉ. प्रवेग गोयल, डॉ. वरुण शर्मा एवं डॉ सौरभ नागर जैसे जाने-माने एवं प्रमुख चिकित्सक व्याख्यान देंगे.
Cardiology Agra Live 5.0: दोपहर 3 बजे शुरू होंगे तकनीकी सत्र (Technical sessions will start at 3 pm)
नेशनल कांफ्रेंस का विधिवत उद्घाटन होने के बाद तकनीकी सत्र शुरू हो जाएंगे. जो देर रात 8 बजे तक चलेंगे. पहले दिन के सत्र समापन पर रात सवा आठ बजे कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रमुख चिकित्सकों को सम्मानित भी किया जाएगा. इसके बाद 23 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक विभिन्न तकनीकी सत्र चलेंगे. दोपहर 1:30 बजे समापन समारोह होगा.
ये रहें मौजूद (These people were present)
प्रेसवार्ता और पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. सुवीर गुप्ता, डॉ शरद पालीवाल, डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ, डॉ. के के विश्वानी, डॉ. ईशान गुप्ता, डॉ. राजीव चुग, डॉ. निखिल पुरुसनानी एवं डॉ. रजत रावत समेत अन्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे.