IIHP News: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होमियोपैथिक फिजिशियंस की दो दिवसीय राष्ट्रीय होमियोपैथिक कांग्रेस पुणे में संपन्न हुई. आगरा के वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक व संयुक्त सचिव डॉ राजेन्द्र सिंह को अब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
IIHP News: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस (Indian Institute of Homeopathic Physicians) की दो दिवसीय राष्ट्रीय होम्योपैथिक कांग्रेस (National Homeopathic Congress) पुणे में आयोजित हुई. जिसमें राष्ट्रीय होम्योपैथिक आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. अनिल खुराना मुख्य अतिथि रहे. इसके साथ ही राष्ट्रीय होम्योपैथिक कांग्रेस में पद्मश्री डॉ. वीके गुप्ता इंटरनेशनल कॉर्डिनेटर डॉ. एमए राव, अध्यक्ष डॉ. तनवीर हुसैन, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सुधांशु आर्य, कोषाध्यक्ष डॉ महेश पगडाला, आयोजन समित के अध्यक्ष डॉ निशिकांत थापे, सचिव डॉ हरीश शिंदे के अलावा (IIHP) की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यों समेत अन्य होम्योपैथी चिकित्सक मौजूद रहे. कार्यक्रम में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस IIHP की राष्ट्रीय कार्यकरिणी का गठन किया गया. जिसमें आगरा के वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक व संयुक्त सचिव डॉ राजेन्द्र सिंह को अब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.

बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस की दो दिवसीय राष्ट्रीय होम्योपैथिक कांग्रेस पुणे में देशभर के होम्योपैथी चिकित्सक शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय दहाड़ ने किया. राष्ट्रीय होम्योपैथिक कांग्रेस पुणे में होम्योपैथिक कॉलेजों के छात्र और छात्राएं शामिल हुए. जिसमें होम्योपैथिक के शोधार्थियों ने होमियोपैथी के क्षेत्र में नए नए शोध प्रस्तुत किए.
IIHP News: ये किए गए सम्मानित
दो दिवसीय राष्ट्रीय होम्योपैथिक कांग्रेस पुणे में पद्मश्री डॉ. केजी सक्सेना मेमोरियल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से डॉ. अनिल खुराना को सम्मानित किया गया. डॉ. जीएल एन शास्त्री मेमोरियल होम्यो अनमोल रत्न अवॉर्ड तेलंगाना के डॉ जी श्रीनिवासलु को, छत्रपति श्री साहू महाराज मेमोरियल होम्यो अनमोल रत्न अवॉर्ड महाराष्ट्र के डॉ रमाकांत दगड़ी , महाराजा रणजीत सिंह मेमोरियल होम्योअनमोल रत्न अवॉर्ड पंजाब के डॉ रविंदर कोचर को सम्मानित किया गया.

IIHP News: इन्हें दी गई कार्य समिति में जिम्मेदारी
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि दो दिवसीय कांग्रेस में साल 2025 से 2027तक के सेशन के लिए राष्ट्रीय कार्यसमिति की भी घोषणा की गई. अब राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के एस एस शिवमूर्ति आंध्र प्रदेश, महासचिव डॉ. विनोद सांगवान हरियाणा, कोषाध्यक्ष डॉ. मनीषा सोलंकी महाराष्ट्र, उपाध्यक्ष पूर्वी जॉन डॉ. एलके नंदा, पश्चिमी जोन में महाराष्ट्र से डॉ. निशिकांत थापे, उत्तरी जोन में चंडीगढ़ से डॉ. राजेश फोगाट, दक्षिण जोन में तेलंगाना से डॉ. महेश पगडाला और सेंट्रल जोन में उत्तर प्रदेश से डॉ राजेन्द्र सिंह को बनाया गया है. राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पूर्वी डॉ. वीपी सुबोध, पश्चिम से डॉ. समीर छोंकर, उत्तर से डॉ. दुष्यंत, दक्षिण से डॉ. सुब्बा राव और सेंट्रल जोन से डॉ. संजीव अग्रवाल को नियुक्त किया गया है.